खगड़िया की टीम 180 पर सिमटी

खगड़िया : स्थानीय कोसी कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट मैच पटना बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 180 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिये. जवाब में खेलने उत्तरी पटना की टीम के बल्लेबाज 31 ओवर में दो विकेट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:46 AM

खगड़िया : स्थानीय कोसी कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट मैच पटना बनाम खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 180 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिये. जवाब में खेलने उत्तरी पटना की टीम के बल्लेबाज 31 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 82 रन पहले दिन बनाया. बुधवार मैच के दूसरे दिन पटना के बल्लेबाज आगे की पारी खेलेंगे. खगड़िया टीम के बल्लेबाज आकाश ने सर्वाधिक 50 रन, सर्वेश तिवारी 35 रन, राजदीप 25 रन बनाये.

वहीं पटना के बल्लेबाज पार्थ ने सर्वाधिक 30 रन बनाये. खगड़िया के गेंदबाज सर्वेश तिवारी व राजदीप ने 1-1 विकेट अपने नाम किये, जबकि पटना के उत्कर्ष ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किये. मैच के निर्णायक मुंगेर के विनय व बेगूसराय के अबुबकर थे. वहीं मैच के पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों से जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है. मैच के दौरान युगल किशोर, जितेंद्र उर्फ मोहित आर्यन, देवराज पंडित, रजनीश कुमार, ललित कुमार, मुकेश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version