डूबने से दो युवती की हुई थी मौत

अलौली : डूबने से हुयी मौत के बाद मृतक के परिजन को सीओ राजीव रंजन ने आठ लाख रुपये का चेक दिया. मौके पर सीओ ने बताया कि रामपुर अलौली पंचायत के तिरासी टोला के विजय चौधरी की दो पुत्री आंचल कुमारी, दौलत कुमारी बीते शनिवार को बागमती नदी में डूब गयी थी. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:46 AM

अलौली : डूबने से हुयी मौत के बाद मृतक के परिजन को सीओ राजीव रंजन ने आठ लाख रुपये का चेक दिया. मौके पर सीओ ने बताया कि रामपुर अलौली पंचायत के तिरासी टोला के विजय चौधरी की दो पुत्री आंचल कुमारी, दौलत कुमारी बीते शनिवार को बागमती नदी में डूब गयी थी. सोमवार को शव को पानी से निकाल लिया गया. पोस्टमार्टम के बाद सीओ ने मृतक के पिता विजय चौधरी को आठ लाख रुपये का चेक दिया.

सीओ ने मृतका के पिता को समझाते हुए कहा कि शेष बच्चों को प्राप्त राशि से अच्छी शिक्षा दें और आस पास के लोगों को भी जागरूक करें कि बच्चे इस तरह की हरकत नहीं करें. उक्त अवसर पर अंचल नाजरी आदि उपस्थित थे. आशय की जानकारी देते हुए प्रदीप ने बताया कि विजय चौधरी के दोनों पुत्री के दाह संस्कार को लेकर कबीर अन्त्येष्टी योजना के तहत तीन तीन हजार कुल छह हजार रुपये दी गयी.

Next Article

Exit mobile version