लॉटरी के धंधेबाजों को ढूंढ़ निकालेगी पुलिस
खगड़िया : लॉटरी के काले कारोबारी को सलाखों के पीछे भेजने की पूरी तैयारी है. सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने किसी भी सूरत में लॉटरी व शराब के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजने का एलान कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि लॉटरी का सबसे ज्यादा कारोबार थाना रोड के चाय […]
खगड़िया : लॉटरी के काले कारोबारी को सलाखों के पीछे भेजने की पूरी तैयारी है. सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने किसी भी सूरत में लॉटरी व शराब के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजने का एलान कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि लॉटरी का सबसे ज्यादा कारोबार थाना रोड के चाय दुकान व स्टेशन रोड के पान दुकान से होता है. साथ ही इस धंधे में करीब पांच दर्जन एजेंट सक्रिय हैं. जो विभिन्न चौक-चौराहों पर लॉटरी की बिक्री करते हैं.
इधर, पुलिस की कड़ाई बाद ऐसे धंधेबाजों में हड़कंप व्याप्त है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉटरी के धंधेबाजों को दबोचने के लिये सादी वरदी में पुलिस की तैनाती की गयी है. जल्द ही लॉटरी के धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे. सूत्रों की मानें तो थाना रोड, नगरपालिका रोड, रेलवे ब्रिज के समीप, सन्हौली ढाला, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड के अलावा कई चाय-पान दुकानों में लॉटरी की बिक्री हो रही है.