एटीएम कार्डवाले हैं बीमा के हकदार
खगड़िया : अगर आपके पर्स में एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) कार्ड है, तो आप दुर्घटना बीमा के हकदार हैं. आपको एटीएम कार्ड पर जारी होने वाला पांच लाख का दुर्घटना बीमा मिल सकता है. हालांकि यह आम तौर पर सभी लोगों को पता नहीं है. अधिकारी भी एटीएम देते समय ऐसा नहीं बताते. ऑन लाइन […]
खगड़िया : अगर आपके पर्स में एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) कार्ड है, तो आप दुर्घटना बीमा के हकदार हैं. आपको एटीएम कार्ड पर जारी होने वाला पांच लाख का दुर्घटना बीमा मिल सकता है. हालांकि यह आम तौर पर सभी लोगों को पता नहीं है. अधिकारी भी एटीएम देते समय ऐसा नहीं बताते.
ऑन लाइन शॉपिंग करनी हो या फिर बाजार से कुछ खरीदना हो, जेब में अगर एटीएम कार्ड है तो हर काम आसान हो जाता है. एटीएम तो सभी इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें पांच लाख तक दुर्घटना बीमा भी होता है. बैंक यह बात आपसे छुपा कर रखता है. कुछ नियम अपनाया जाये तो आप भी उस बीमा के हकदार हो जायेंगे. आपका किसी भी बैंक में एकाउंट है और आप एटीएम इस्तेमाल करते है, तो बैंक ने आपका 25 हजार से लेकर पांच लाख तक दुर्घटना बीमा कराया है.
बीमा योजना में बिना कोई राशि जमा किये नि:शक्तता से लेकर मौत होने तक के मुआवजे का प्रावधान है. लेकिन 95 फिसदी लोगों को इसकी जानकारी तक नहीं है. अगर एटीएम यूज करने के 45 दिनों के बाद अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो वह मुआवजा पाने का हकदार हो जाता है. इस योजना को शुरू हुए कई साल हो चुके हैं.
अलग-अलग एटीएम पर अलग-अलग प्रावधान: अगर आपके पास प्लेटिनम कार्ड है, तो आप दो लाख रुपये दुर्घटना बीमा के हकदार हैं. आपके पास क्लासिक कार्ड या किसान डेबिट कार्ड है तो उस पर 50 हजार रुपये की राशि तय की गयी है. पीएनबी मित्र एटीएम कार्ड पर 25 हजार रुपये तक दुर्घटना बीमा का प्रावधान है. जबकि मास्टर रक्षक प्लेटिनम कार्ड पर पांच लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा राशि का प्रावधान है.