दाननगर में रावणवध की तैयारी जोरों पर

खगड़िया : बबूआगंज स्थित श्री श्री 108 बड़ी काली महारानी पूजनोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बताया कि जो भक्तजन सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं. उनकी मुरादें मातारानी अवश्य पूरी करती हैं. सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इस वर्ष बड़े ही आकर्षक ढ़ंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:23 AM

खगड़िया : बबूआगंज स्थित श्री श्री 108 बड़ी काली महारानी पूजनोत्सव इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बताया कि जो भक्तजन सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं. उनकी मुरादें मातारानी अवश्य पूरी करती हैं. सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि इस वर्ष बड़े ही आकर्षक ढ़ंग से मंदिर परिसर को सजाया गया है.

जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. जबकि 11 अक्टूबर को प्रतिमा का विर्सजन किया जायेगा. संघ के मंत्री सचिन राउत ने कहा कि सन् 1860 ई से लगातार बबूआगंज स्थित बड़ी काली महारानी की पूजा अर्चना की परंपरा चली आ रही है.

वहीं मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं सक्रिय सदस्य रविन्द्र कुमार, सोनू, निरंजन ,विशाल,सन्नी ,गौरव,सुजीत,जीतू,राजू मेला के दौरान मुस्तैद देखे गये. दूसरी ओर दाननगर स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इसी तरह आर्य समाज रोड,काली बाड़ी,लोहापट्टी रेलवे कालेनी,सन्होली सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में भी लोगों पूजा अर्जना की.

Next Article

Exit mobile version