अफवाह फैलाने वाले जायेंगे जेल: डीएम

खगड़िया : डीएम जय सिंह व एसपी अनिल कुमार सिंह सहित जिले और अनुमण्डल के पदाधिकारियों ने शनिवार की देर शाम गोगरी थाना क्षेत्र में जवानों के साथ फ्लैग मॉर्च किया. प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को डीएम और एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने गोगरी लाल दुर्गा स्थान के संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 4:23 AM

खगड़िया : डीएम जय सिंह व एसपी अनिल कुमार सिंह सहित जिले और अनुमण्डल के पदाधिकारियों ने शनिवार की देर शाम गोगरी थाना क्षेत्र में जवानों के साथ फ्लैग मॉर्च किया. प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को डीएम और एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने गोगरी लाल दुर्गा स्थान के संवेदन व अतिसंवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे शीघ्र लगाने का आदेश एसडीओ को दिया. क्षेत्र भ्रमण में अधिकारियों ने कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चौकसी रखें. पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी के प्रति सजग रहेंगे. अनुपस्थित लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि शांति समिति के सदस्य तथा जनप्रतिनिधि से सहयोग लें. निर्धारित रूट व समय का अक्षरश: पालन पूजा व मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष करें. जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे. एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सीओ चन्दन कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल से प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली.

एसपी ने पर्व के दौरान थाना क्षेत्र का फीडबैक लेकर पुलिस गश्त तेज करने व ओवर लोड बाइक चलाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. अतिसंवेदनशिल व भीड़ वाले स्थानों की वीडियो ग्राफी कराने को कहा गया है. डीएम और एसपी ने गोगरी में दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि विशेष चौकसी रखें. उन्होंने साफ कहा कि अफवाह व भ्रांतियां फैलाने वाले समाज के दुश्मन हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करे. इनपर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version