निकला ताजिया जुलूस मुहर्रम. जिले भर में थी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

जिले भर में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मुहम्मद के नवाशे हजरत इमाम हुसैन की याद में शहीद प्रभुनारायण पार्क व रणखेत के मैदान में करतब दिखाया. खगड़िया : जिले में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सदर प्रखंड के मोरकाही थाना क्षेत्र के तीनों पंचायत के सबलपुर, रसौंक, माड़र आदि गांव से ताजिया का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 2:04 AM

जिले भर में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मुहम्मद के नवाशे हजरत इमाम हुसैन की याद में शहीद प्रभुनारायण पार्क व रणखेत के मैदान में करतब दिखाया.

खगड़िया : जिले में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सदर प्रखंड के मोरकाही थाना क्षेत्र के तीनों पंचायत के सबलपुर, रसौंक, माड़र आदि गांव से ताजिया का जुलूस निकाला गया.
लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से शस्त्र का प्रदर्शन किया. साथ ही मुहम्मद के नवाशे हजरत इमाम हुसैन की याद में शहीद प्रभुनारायण पार्क एवं रणखेत के मैदान में करतब दिखाया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, डीएसपी रामानंद सागर, सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, सीओ नौशाद आलम, बीडीओ रविरंजन, थानाध्यक्ष महेश कुमार आदि तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version