नप के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
खगड़िया : नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सामूहिक शनिवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इसकी घोषणा इन कर्मियों ने नगर परिषद के सभापति को पत्र लिखकर की है. जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी सौंपी है. सफाई कर्मचारियों ने लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें वेतन, बोनस आदि समय पर नहीं मिलने के […]
खगड़िया : नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सामूहिक शनिवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इसकी घोषणा इन कर्मियों ने नगर परिषद के सभापति को पत्र लिखकर की है. जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी सौंपी है. सफाई कर्मचारियों ने लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें वेतन, बोनस आदि समय पर नहीं मिलने के कारण वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. हालांकि सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अव्यवहारिक होने का भी आरोप पत्र में लगाया है. सरगम मलिक, चेतन मलिक, बैनू मलिक, पप्पु मलिक, रीता देवी, नगीना मलिक आदि सहित 72 सफाई कर्मियों ने हस्ताक्षर कर इस बात की सूचना कई अधिकारियों को भी दी है.