कराटे कैंप में मिली आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

खगड़िया : एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल तथा ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कराटे कैंप का आयोजन एसएलडीएवी के प्रांगण में बुधवार से हो रहा है. इस अवसर पर दिल्ली से आये ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसई राजीव कुमार सिन्हा ने कराटे कैंप का उद्घाटन किया. समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 4:41 AM

खगड़िया : एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल तथा ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कराटे कैंप का आयोजन एसएलडीएवी के प्रांगण में बुधवार से हो रहा है. इस अवसर पर दिल्ली से आये ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसई राजीव कुमार सिन्हा ने कराटे कैंप का उद्घाटन किया.

समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए आत्मबल का होना सबसे अधिक आवश्यक है. अपने जीवन के संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा कि 24 घंटे का दिन रात होता है.

यदि हम समय नियोजन का कठोरता से पालन करते हुए जीवन जीते हैं हर काम में सफल होते हैं. असफलता से बिना घबराये आगे बढ़ते रहे, तो विश्व विजयी हो सकते हैं.
मौके पर एसएलडीएवी के प्राचार्य चंद्रमणि सिंह ने कहा कि डीएवी में पहले पहल उन्होंने ही कराटे की शुरुआत करवायी. अब सीबीएसइ ने तो कराटे को सभी विद्यालयों में अनिवार्य बना दिया है. इसकी अनिवार्यता इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि यह आत्मरक्षा में सहायक होने के साथ साथ आत्मबल तथा एकग्रता बढ़ाने में भी कारगर है.
उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट की शिक्षा जिले के सभी बच्चों को मिलनी चाहिए. इधर, श्री सिन्हा ने बच्चों को आत्म रक्षा, आत्मबल, एकाग्रता, आत्म विकास कराटे की बारीकियों व तकनीक का प्रशिक्षण दिया. वहीं, प्रथम सत्र में कक्षा दूसरी से पांचवी तक के छात्रों की बेल्ट परीक्षा ली गयी.

Next Article

Exit mobile version