19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी के कारोबार में लुट रहे गरीब

खगड़िया : रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब दिखा कर लॉटरी कारोबारी गरीबों को लूट रहे हैं. 51 लाख रुपये का पहला इनाम का दावा करने वाले लॉटरी कारोबारी गरीबों की गाढ़ी कमायी लूट रहे हैं. इस गोरखधंधा से तो किसी गरीब को अमीर बनते तो नहीं देखा गया, लेकिन इसके कारोबारी करोड़पति जरूर हो गये […]

खगड़िया : रातोंरात अमीर बनने का ख्वाब दिखा कर लॉटरी कारोबारी गरीबों को लूट रहे हैं. 51 लाख रुपये का पहला इनाम का दावा करने वाले लॉटरी कारोबारी गरीबों की गाढ़ी कमायी लूट रहे हैं. इस गोरखधंधा से तो किसी गरीब को अमीर बनते तो नहीं देखा गया, लेकिन इसके कारोबारी करोड़पति जरूर हो गये हैं. बाजार में लॉटरी के एजेंटों के द्वारा फ्यूचर, सिंघम, डियर, कंचनजंघा, कूल सहित अन्य ब्रांड के लॉटरी धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. लॉटरी के अवैध कारोबार का आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.

बुधवार को फोटो स्टेट, इंटरनेट दुकानों पर लॉटरी के रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालने वाले लॉटरी एजेंटों की भीड़ लगी रही. रिजल्ट देखने के लिए कई चाय-पान दुकानों पर लॉटरी टिकट के खरीदार लगे रहे. शहर के अधिकतर मार्गों में लॉटरी की बिक्री व खरीदारी होने की खबर है. उल्लेखनीय है कि गरीब तबके के लोग लॉटरी के टिकट खरीद कर कंगाल बन रहे हैं. बताते चले कि 60 प्रतिशत डुप्लिकेट लॉटरी टिकट की छपाई करवा कर इसे बाजार में बेचा जा रहा है. हालांकि लॉटरी के अवैध कारोबार को रोकने के लिये पुलिस की छापेमारी जारी है. सदर थानाध्यक्ष मो इस्लाम ने कहा कि लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री पर पुलिस की पैनी नजर है. जल्द ही इस धंधे में लिप्त लोग सलाखों के पीछे होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें