15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र सरोवर का हाल बेहाल

खगड़िया : मुख्यालय स्थित सन्हौली पंचायत के राजेंद्र सरोवर का हाल बेहाल है. पड़ोसी पंचायत के महिला पुरुष द्वारा प्रतिदिन मिट्टी काटकर अपने घर ले जाने से स्थिति बदतर हो गयी है. इस ओर न तो स्थानीय मुखिया का ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई हो रही है. जानकारी के अनुसार […]

खगड़िया : मुख्यालय स्थित सन्हौली पंचायत के राजेंद्र सरोवर का हाल बेहाल है. पड़ोसी पंचायत के महिला पुरुष द्वारा प्रतिदिन मिट्टी काटकर अपने घर ले जाने से स्थिति बदतर हो गयी है. इस ओर न तो स्थानीय मुखिया का ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई हो रही है.

जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा सरोवर के चारों ओर सीमेंट के बेंच बनाये गए थे. साथ ही चारों ओर छायादार वृक्ष के साथ साथ फूल के पौधे लगाये गये. उसके बाद उक्त सरोवर में मनोरंजन के लिए वाटर वोट का इंतजाम भी जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था. लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी के स्थानांतरण के बाद सरोवर की बदहाली जो शुरू हुई वह आज राजेन्द्र सरोवर के अस्तित्व पर खतरा बन कर उभरा है.

बेंच टूट गये, पेड़ पौधा सूख गये. मानों कोई देखने वाला नहीं है. वर्तमान समय में राजेंद्र सरोवर पशुओं का स्नानागार बनकर रह गया है. ऊपर से स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन चार से पांच ट्रेलर मिट्टी की कटाई हो रही है. कहते हैं एसडीओ सदर एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि सदर अंचल पदाघिकारी को राजेंद्र सरोवर के मिट्टी कटाई पर रोक के लिए निर्देश दिया गया है. ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें