नेशनल स्पोर्ट्स दिल्ली में एसएल डीएवी के 88 खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल

खो-खो अंडर 17 बालक वर्ग में राजेश कुमार, आस्तिक राज, नितिन कुमार और राघव कुमार ने गोल्ड मेडल जीता

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:20 PM

खगड़िया. दिल्ली में डीएवी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में खगड़िया के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के बैनर तले क्लस्टर मीट्स में स्थानीय डीएवी के 181 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 88 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिला. उसके बाद जोनल स्पोर्ट्स मीट में स्थानीय डीएवी के 108 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 23 खिलाड़ी डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के लिए चयनित हुए. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का आयोजन नई दिल्ली के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद, ध्यान चंद स्टेडियम, नोएडा सिटी स्पोर्ट्स सेंटर, खेलगांव, यमुना स्पोर्ट्स सेंटर में किया गया. जिसमें स्थानीय डीएवी के खिलाड़ियों में खो-खो अंडर 14 बालक वर्ग में चार खिलाड़ी, अंडर 14 बालिका वर्ग में चार खिलाड़ी, अंडर 17 बालक वर्ग में चार खिलाड़ी शामिल हुए. चेस के बालक वर्ग में दो खिलाड़ी, कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में एक खिलाड़ी, योगा अंडर 17 में बालक वर्ग में एक खिलाड़ी, जूडो कराटे बालिका वर्ग में पांच और बालक वर्ग में दो खिलाड़ी शामिल हुए. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्थानीय डीएवी के मिहिर केतुमान और रुद्र वीर सिंह ने चेस में गोल्ड मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. सिद्धार्थ सिंह, मानव, अनिकेत आनंद और अभिनय आनंद ने खो-खो अंडर 14 बालक वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. खो-खो अंडर 17 बालक वर्ग में राजेश कुमार, आस्तिक राज, नितिन कुमार और राघव कुमार ने गोल्ड मेडल जीता. जूडो-कराटे के 74 से 78 किलोग्राम वर्ग में आशीष रंजन कुमार ने सिल्वर मेडल जीता और अनिमेष आनंद ने अंडर 17 बालक वर्ग में कबड्डी में कांस्य पदक जीता. एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों को दिल्ली से खगड़िया लौटने पर विद्यालय की प्राचार्या उमा मिश्रा ने बधाई दी. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि इन खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर पदक जीतकर उन्होंने विद्यालय का मान बढ़ाया है. यह विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने विद्यालय के वरीय खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ खेल शिक्षक अविनाश कुमार श्रीवास्तव, गौरव कुमार और अन्मिता आनंद को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version