गंडक पुल मरम्मत की मांग, दिया धरना

खगड़िया : युवा शक्ति द्वारा गंडक पुल जीर्णोद्धार के लिए रविवार को गंडक पुल पर ही एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्याक्ष चंदन कुमार सिंह ने की. धरना को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 1:47 AM

खगड़िया : युवा शक्ति द्वारा गंडक पुल जीर्णोद्धार के लिए रविवार को गंडक पुल पर ही एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्याक्ष चंदन कुमार सिंह ने की. धरना को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन हो चुका है. गंडक पुल जिले की कमर है. इसके टूटने से जिला की कमर टूटने जैसी स्थिति है. लेकिन जिला प्रशासन से कोई पहल नहीं हो रही है.

मौके पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का यह धरना कार्यक्रम जिला प्रशासन के लिए सांकेतिक है, लेकिन आने वाले दिनों में आंदोलन का रूप कुछ और होगा. जिला प्रशासन को हरकत में आना चाहिए. लेकिन प्रशासन की यह उदासीन रवैया समझ से परे है. युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि अगर यह पुल टूट गया तो खाद्य सामग्री के साथ ही गृह निर्माण की सामग्री भी महंगी हो जायेगी. जिलेवासी की स्थिति उस वक्त बेहद गंभीर होगी.

धरना कार्यक्रम को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव, वार्ड पार्षद शिवराज यादव, चंदन पासवान, विकास कुमार, आदि ने भी संबोधित ने भी संबोधित किया. मौके पर मो आसिफ नजीर, मनोज तांती, अमीर खान, राजेश, हसमत अली गुड्डु, सबीन कुमार, संजय यादव, राजकिशोर, पवन दास, पांडव यादव, निलेश यादव, मनोज पासवान, नंदन कुमार, चितरंजन आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version