घूस लेते उत्पाद विभाग के दारोगा गिरफ्तार

निगरानी की टीम दारोगा को अपने साथ ले गयी पटना. खगड़िया : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को उत्पाद विभाग के दारोगा हैदर अली को 31 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. उत्पाद विभाग के दारोगा जयप्रकाश नगर मुहल्ला स्थित भाड़े के मकान में रहता था, जहां से निगरानी की टीम ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 5:06 AM

निगरानी की टीम दारोगा को अपने साथ ले गयी पटना.

खगड़िया : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को उत्पाद विभाग के दारोगा हैदर अली को 31 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया. उत्पाद विभाग के दारोगा जयप्रकाश नगर मुहल्ला स्थित भाड़े के मकान में रहता था, जहां से निगरानी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ घूस लेते दबोचा है. नगरपालिका पथ निवासी गणेश साह के पुत्र राजा कुमार की शिकायत पर निगरानी ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार उत्पाद अधिकारी को निगरानी टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गयी.
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व शिकायतकर्ता राजा कुमार के घर से शराब बरामदगी हुई थी. इसी मामले में केस कमजोर करने के लिए उत्पाद विभाग के दारोगा हैदर अली ने रिश्वत की मांग की थी. डीएसपी ने बताया कि शराबबंदी लागू होने के बाद
घूस लेते उत्पाद…
उत्पाद विभाग के दारोगा द्वारा रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तारी का संभवत: यह पहला मामला है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता राजा कुमार ने शराब बरामदगी के केस को कमजोर करने के लिए उत्पाद विभाग के इस अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पटना निगरानी विभाग से की गयी थी.
इसके बाद निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद व अजय चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. आवेदन के सत्यापन के बाद उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मो हैदर के आवास के चारों और निगरानी विभाग द्वारा जाल बिछाया गया. निर्धारित समयानुसार आवेदक राजा कुमार ने 31 हजार रुपये रिश्वत मो हैदर के हाथ में जैसे ही दिया वैसे ही निगरानी की टीम रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ धर दबोचा.
पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि 10 अक्तूबर 2016 को आवेदक राजा कुमार के घर छापेमारी के दौरान दो पेटी विदेशी शराब उत्पाद विभाग द्वारा बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि मामले को कमजोर करने के एवज में 50 हजार के विरुद्ध 31 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. डीएसपी ने बताया कि आवेदक से पहले भी उत्पाद दरोगा हैदर अली ने पांच हजार व चार हजार की रकम दो बार में ले चुका है.

Next Article

Exit mobile version