दीपावली व कालीपूजा को ले आदेश जारी
खगड़िया. दीपावली व काली पूजा को लेकर जिला स्तर से संयुक्त आदेश जारी किया गया. इन दोनों पर्व के दौरान जिले में शांति व विधि व्यवस्था रहे इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के 85 जगहों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी […]
खगड़िया. दीपावली व काली पूजा को लेकर जिला स्तर से संयुक्त आदेश जारी किया गया. इन दोनों पर्व के दौरान जिले में शांति व विधि व्यवस्था रहे इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के 85 जगहों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को 29 अक्तूबर से दो नवंबर तक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर जमे रहने का निर्देश दिया गया है. डीएम जय सिंह ने सभी दंडाधिकारी को प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों एसडीओ को अपने-अपने अनुमंडल का वरीय प्रभारी बनाया गया है. सभी थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पटाखें फोड़ने पर रोक लगाने को कहा है. सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश दिया गया है.