चार दिवसीय अनुष्ठान चार से
तैयारी शुरू . 12 वर्षों के बाद छठ महापर्व पर अद्भुत संयोग महापर्व छठ के लिए लोगों ने दीपावली के तीसरे दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है. व्रत को लेकर बाजार में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. खगड़िया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर इस वर्ष कार्तिक शुक्ल षष्ठी […]
तैयारी शुरू . 12 वर्षों के बाद छठ महापर्व पर अद्भुत संयोग
महापर्व छठ के लिए लोगों ने दीपावली के तीसरे दिन से ही तैयारी शुरू कर दी है. व्रत को लेकर बाजार में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं.
खगड़िया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर इस वर्ष कार्तिक शुक्ल षष्ठी को खास संयोग भी बन रहा है. पंडित मुकेश मिश्रा के अनुसार पहला अर्घ्य रविवार को होने और चंद्रमा के गोचर में रहने से सूर्य आनंद योग का संयोग बन रहा है. यह खास संयोग लगभग 12 वर्षों के बाद बना है. इससे लंबे समय से बीमार चल रहे व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होगा और संतान की भी प्राप्ति होगी.
सज गयी बाजार
पर्व को लेकर शहर पूजन सामग्री की दुकान सजी गयी है. इसके कारण सड़क पर घंटों जाम लगी रही. जाम फंसे लोग लगातार पुलिस को सूचना दे रहे थे. नो इंट्री के बावजूद शहर में ट्रक को प्रवेश करा दिये जाने के कारण जाम लगी रही. इधर, घाटों की सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं.