ट्रेन लेट रहने से यात्रियों को हो रही है परेशान

खगड़िया : छठ महापर्व सात नवंबर को संपन्न होगा. मौके पर बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से मजदूरी कर घर आ रहे हैं, लेकिन मेल एक्सप्रेस ट्रेन के घंटों विलंब से चलने के कारण लंबी दूरी के रेलयात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सहायक स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार झा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 4:07 AM

खगड़िया : छठ महापर्व सात नवंबर को संपन्न होगा. मौके पर बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से मजदूरी कर घर आ रहे हैं, लेकिन मेल एक्सप्रेस ट्रेन के घंटों विलंब से चलने के कारण लंबी दूरी के रेलयात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सहायक स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार झा ने बताया कि आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली 2488 डाउन एक्सप्रेस अपने नियत समय से आठ घंटा विलंब से चलने की सूचना है,

जबकि दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली 5484 डाउन एक्सप्रेस सात घंटा विलंब से चल रही है. वहीं, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली अवध एक्स्प्रेस ट्रेन 5910 एक्सप्रेस ट्रेन लगभग तीन घंटा विलंब से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version