profilePicture

खगड़िया : भूमि विवाद में युवक की गोली मार हत्या

खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के खड़गी तिरासी गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. हत्या का कारण भूमि विवाद है. खड़गी तिरासी गांव निवासी नारायण सिंह के पुत्र महेश सिंह बहियार से घर आ रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:29 AM

खगड़िया : गंगौर ओपी क्षेत्र के खड़गी तिरासी गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. हत्या का कारण भूमि विवाद है. खड़गी तिरासी गांव निवासी नारायण सिंह के पुत्र महेश सिंह बहियार से घर आ रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने महेश के पीठ में गोली मार दी. अपराधी गोली मारने के बाद फरार हो गये.

इलाज के लिए ले गये बेगूसराय, गयी जान
गोली की आवाज सुन गांव के लोग जख्मी महेश को इलाज के लिए बेगूसराय ले गये. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, घटना के बाद गांव के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या हुई है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि मृत युवक की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर गांव के ही तीन नामजद तथा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
गंगौर के खड़गी तिरासी गांव की घटना
बहियार से लौटते वक्त मारी गोली
पत्नी के बयान पर तीन नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज
भूमि विवाद को लेकर हत्या हुई है. मृतक महेश भी हत्या के मामले में पूर्व में नामजद था. प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पुरानी रंजिश प्रतीत होता है. नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा.
अनिल कुमार सिंह, एसपी

Next Article

Exit mobile version