दूसरे दिन भी बंद रहे बैंक

खगड़ियाः राष्ट्रीयकृत बैंकों की जिले में स्थित लगभग तीन दर्जन शाखाएं मंगलवार को भी बंद रही. बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वेतन वृद्धि संबंधी मांगों को लेकर राष्ट्रीय कृत बैंकों के अधिकारी व कर्मी सोमवार से ही हड़ताल पर हैं. इससे अब तक सौ करोड़ से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 5:18 AM

खगड़ियाः राष्ट्रीयकृत बैंकों की जिले में स्थित लगभग तीन दर्जन शाखाएं मंगलवार को भी बंद रही. बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वेतन वृद्धि संबंधी मांगों को लेकर राष्ट्रीय कृत बैंकों के अधिकारी व कर्मी सोमवार से ही हड़ताल पर हैं.

इससे अब तक सौ करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. एसबीआइ के जिला समन्वयक ए अहमद के मुताबिक जिले में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा प्रत्येक दिन लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया जाता है. हड़ताल के दूसरे दिन भी बैंक बंद रहने के कारण बैंक उपभोक्ता काफी परेशान दिखे. अपनी विभिन्न जरूरतों के लिए बैंक आये उपभोक्ताओं को लौटना पड़ा. यूनियन बैंक, एसबीआइ सहित विभिन्न शाखाओं से उपभोक्ताओं के लौटने का सिलसिला दिनभर चलता रहा.

Next Article

Exit mobile version