अलौली बीडीओ पर प्रपत्र क गठित

खगड़िया : इंदिरा आवास लाभुकों की सूची अभी तक न तो फाइनल हो पायी है और न ही उसे अपलोड किया जा सका है. सभी प्रखंडों की स्थिती कमोवेश यही है. इस धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी जय सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदािधकारी को फटकार लगाया. वहीं इस संबंध में अत्याधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 8:12 AM
खगड़िया : इंदिरा आवास लाभुकों की सूची अभी तक न तो फाइनल हो पायी है और न ही उसे अपलोड किया जा सका है. सभी प्रखंडों की स्थिती कमोवेश यही है. इस धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी जय सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदािधकारी को फटकार लगाया. वहीं इस संबंध में अत्याधिक खराब प्रर्दशन को लेकर अलौली बीडीओ का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने, प्रपत्र क गठित करने व स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
विदित हो कि इंदिरा आवास लाभुकों की अंतिम सूची पंचायत स्तर पर प्रकाशित होना है, जिसका लगातार अनुश्रवण बीडीओ को करना है. डीएम ने पूछा कि सूची के अंतिम प्रकाशन में विलंब क्यों. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में लाभुकों की सूची प्रकाशन में गड़बड़ी की जो शिकायतें मिल रही है, जांचोपरान्त दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि इंदिरा आवास से संबंधित जितने भी जांच किये गये हैं सभी का जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत की जाय.
बैठक में इंदिरा आवास सहायक व पर्यवेक्षिकों की लापरवाही व अनुशासनहीनता के मद्दनजर सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे उनके विरूद्ध तत्काल आरोप गठित करें. इस संबंध में 12 नवंबर को जिले के सभी इंदिरा आवास सहायकों व पर्यवेक्षिकों की बैठक डीएम की अध्यक्षता में नगर भवन में बुलायी गयी है. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, वरीय उपसमाहर्त्ता मुकेश कुमार सिन्हा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version