छात्र की हत्या में पांच लोग नामजद
बरारी. थाना क्षेत्र के सूजापुर निवासी छात्र शिव कुमार पंडित की हत्या के 40 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है. नामजद अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है. इससे परिजनों में आक्रोश है. इधर पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को काढ़ागोलाघाट में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया […]
बरारी. थाना क्षेत्र के सूजापुर निवासी छात्र शिव कुमार पंडित की हत्या के 40 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है. नामजद अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम साबित हुई है. इससे परिजनों में आक्रोश है. इधर पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को काढ़ागोलाघाट में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि शिवकुमार की हत्या उसके जानने वाले लोगों ने की है. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि शिवकुमार की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. वह कई घरों में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था.
वह रोजाना सतसंग भी करता था. ये भी चर्चा है कि प्रेम प्रसंग में प्रेमिका का इस्तेमाल कर शिवकुमार को बहला फुसलाकर बहियार में बुलाकर उसकी हत्या कर दी गयी. उसके भाई. विरेन्द्र पंडित ने कहा कि भाई की निर्मम हत्या हुई है. दोषी को सजा मिलनी चाहिये. विरेन्द्र पंडित के फर्द बयान पर हीरालाल यादव, अरविन्द पंडित, विनोद पंडित, पप्पू यादव सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुखिया प्रो मुकेश कुमार मंडल, सरपंच सत्येन्द्र कुमार ने पुलिस से मामले का उदभेदन अविलंब करने की मांग की है.