15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी बाजार में पसरा सन्नाटा

राहत. दो दिन में कीमत में 40 से 50 फीसद तक गिरावट आलू व हरी सब्जियों के मूल्य में हो रही वृद्धि पिछले तीन दिन में 40 से 50 फीसद तक कम हो गया है. तीन दिन पहले तक 20 रुपये बिकने वाले आलू अब 13 से 14 रुपये किलो बिक रहा है. गोगरी : […]

राहत. दो दिन में कीमत में 40 से 50 फीसद तक गिरावट

आलू व हरी सब्जियों के मूल्य में हो रही वृद्धि पिछले तीन दिन में 40 से 50 फीसद तक कम हो गया है. तीन दिन पहले तक 20 रुपये बिकने वाले आलू अब 13 से 14 रुपये किलो बिक रहा है.
गोगरी : विगत एक माह से आलू व हरी सब्जियों के मूल्य में हो रही वृद्धि पिछले तीन दिन में 40 से 50 फीसद तक कम हो गया है. तीन दिन पहले तक 20 रुपये बिकने वाले आलू अब 13 से 14 रुपये किलो बिक रहा है. गोभी भी काफी नरम है. 80 से 90 रुपये किलो बिकने वाली गोभी अभी 25 से 35 रुपये तक ही बिक रहे हैं. कीमत कम होने से भले ही लोग खुश हो रहे हैं. सुनने में यह अच्छा लगता हो पर सब्जी लेकर घर जाने में लोगों को पहले से अधिक परेशानी हो रही है. लोगो की जेब में खुले पैसे नहीं हैं.
खुल्ले पैसे की किल्लत ने बढ़ायी परेशानी : लोगों के पास खुल्ले पैसे मतलब छोटे नोट नहीं है जो वे सब्जी खरीद कर घर ले जा सके. खरीदार कम होने से भाव काफी गिर गये हैं. व्यापारियों द्वारा पूर्व में कर दिये गये ऑर्डर का सामान बाजार में पहुंच गया है. पर खरीदार नहीं होने से व्यापारी ने सामान की कीमत कम कर दी है. बावजूद उसकी सब्जी मंडी में अन्य दिनों की भांति कुछ खास रौनक नहीं दिखा. इसका कारण पुराने नोट की बंदी व बड़े नोटों का बाजार में आना बताया जा रहा है. कुछ दिनों पहले बाजार में नया आलू 40 से 50 रुपये किलो बिक रहे थे. आज 13 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गये हैं.
कुछ यही हाल अन्य हरी सब्जियों का भी है. इधर बाजार के थोक विक्रेता आलू की कीमतों में आई गिरावट से खासे परेशान हैं. जबकि उपभोक्ता आलू समेत हरी सब्जियों के दामों में गिरावट से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
सब्जी खुदरा मूल्य (दो दिन पूर्व) वर्तमान मूल्य
आलू 20 रुपये किलो 13 से 14 रुपये किलो
गोभी 60 से 70 रुपये किलो 25 से 30 रुपये किलो
बैगन 40 से 50 रुपये किलो 20 से 25 रुपये किलो
शिमला मिर्च 70 से 80 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
भिंडी 40 से 50 रुपये किलो 25 से 30 रुपये किलो
परवल 40 से 50 रुपये किलो 25 से 30 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें