गोपाष्टमी मेला की तिथि बढ़ते ही उमड़ने लगी लोगों की भीड़
खगड़िया : गोपाष्टमी मेला की तिथि बढ़ते ही लोगों की भीड़ मेला परिसर में उमड़ पड़ी है. मंगलवार की देर रात तक विभिन्न जगहों से पहुंचे हजारों लोगों ने मेला का आनंद लिया. मेला कमेटी के मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि अचानक केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये […]
खगड़िया : गोपाष्टमी मेला की तिथि बढ़ते ही लोगों की भीड़ मेला परिसर में उमड़ पड़ी है. मंगलवार की देर रात तक विभिन्न जगहों से पहुंचे हजारों लोगों ने मेला का आनंद लिया. मेला कमेटी के मंत्री प्रदीप दहलान ने बताया कि अचानक केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद कर दिये जाने के कारण मेला परिसर में लगे दुकान व मनोरंजन पार्क के मालिकों को आर्थिक क्षति हो रही थी.
इसलिए जिला प्रशासन से अनुरोध कर दो दिन बढ़ायी गयी है. अब 17 नवंबर तक मेला चलेगा. मेला में ड्रेगन झूला, मौत का कुंआ, नौका झूला, मीना बाजार सहित दर्जनों मनोरंजक व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. गौशाला मेला का आकर्षण का केंद्र बने लकड़ी का व्यवसाय मंदा है. मीना बाजार में सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है. एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि मेला कमेटी की मांग पर डीएम के निर्देश पर मेला के संचालन का आदेश दिया गया है.