महेशखूंट में बंद हैं सभी छह एटीएम
महेशखूंट : असम रोड चौक पर तीन सहित महेशखूंट के सभी छह एटीएम बंद पड़े हुए हैं. इसका खामियाजा एटीएम कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है. महेशखूंट के विभिन्न बैंकों द्वारा लगाया गया एटीएम बंद रहने के कारण कार्डधारियों को बैंक में जाकर लंबी कतार में खड़े होकर राशि की निकासी करना पड़ रही […]
महेशखूंट : असम रोड चौक पर तीन सहित महेशखूंट के सभी छह एटीएम बंद पड़े हुए हैं. इसका खामियाजा एटीएम कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है. महेशखूंट के विभिन्न बैंकों द्वारा लगाया गया एटीएम बंद रहने के कारण कार्डधारियों को बैंक में जाकर लंबी कतार में खड़े होकर राशि की निकासी करना पड़ रही है. रुपये की निकासी को लेकर कई बार तो बैंक में हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. हालांकि सभी बैंक परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
ग्राहक किशोर कुमार गुप्ता, विवेकानंद सिंह, धनराज कुमार, अजित पटेल आदि ने बताया कि एटीएम बंद रहने से महेशखूंट के लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सभी बैंकों की गश्ती तेज कर दी गयी है.