चिकित्सकों ने किया सत्याग्रह, सौंपा ज्ञापन

सत्याग्रह करते चिकित्सक. खगड़िया : बीएससी ग्रेजुएशन कोर्स में मॉडर्न मेडिकल शिक्षा को शामिल करने के विरोध में जिले के चिकित्सकों ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह किया. आइएमए द्वारा आयोजित सत्याग्रह में जिले के दर्जनों चिकित्सकों ने भाग लिया. इस दौरान सभी चिकित्सकों ने क्लिनिक बंद रखा. सत्याग्रह में शामिल आइएमए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:04 AM

सत्याग्रह करते चिकित्सक.

खगड़िया : बीएससी ग्रेजुएशन कोर्स में मॉडर्न मेडिकल शिक्षा को शामिल करने के विरोध में जिले के चिकित्सकों ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह किया. आइएमए द्वारा आयोजित सत्याग्रह में जिले के दर्जनों चिकित्सकों ने भाग लिया. इस दौरान सभी चिकित्सकों ने क्लिनिक बंद रखा. सत्याग्रह में शामिल आइएमए के जिलाध्यक्ष डाॅ कुमुद कुमार सिंह, सचिव डाॅ प्रेम कुमार ने उपस्थित चिकित्सकों को ग्रेजुएशन कोर्स में मॉडर्न मेडिकल शिक्षा के नाम पर की जा रही घालमेल की जानकारी दी. वहीं, डाॅ एसजेड रहमान, डाॅ पवन कुमार, डॉ सुनील कुमार ने चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमले की निंदा की.
उन्होंने कहा कि पहले इलाज के लिए अनुरोध किया जाता है. बाद में सौ में एकाध मरीज की मौत हो जाने पर चिकित्सक की लापरवाही के नाम पर हंगामा किया जाता है. वहीं, आइएमए के पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ सतीश कुमार, डाॅ मोहन ठाकुर डाॅ जेकेपी सिंह, डाॅ कुमार देवव्रत, डाॅ सुधांशु शेखर, डाॅ एनके नाहर, डाॅ मो. गुलशनोवर, डाॅ अर्णव आलोक, डाॅ आरके तुलस्यान, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ अमित कुमार आदि ने कहा कि चिकित्सकों का टार्गेट करना आसान है. लेकिन चिकित्सकों की सुरक्षा की अनदेखी की जाती है.
उन्होंने डाॅ अर्णव आलोक, डाॅ अरविंद कुमार के क्लिनिक पर हुई तोड़फोड़ की घटना की निदा करते हुए कार्रवाई की मांग की. डाॅ पवन ने बताया कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित आधुनिक चिकित्सा शिक्षा पद्धति में हेरफेर के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. वहीं, आइएमए के सचिव ने कहा कि चिकित्सकों के उन्मूलन एवं सम्मान पर हो रहे हमले के विरोध में सत्याग्रह के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ देवव्रत ने किया जबकि संचालन डाॅ नाहर ने किया.

Next Article

Exit mobile version