आमरण अनशन के दूसरे दिन डटे रहे समन्वयक

खगड़िया : जिला कृषि समन्वयकों ने दो सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जिला कृषि कार्यालय समीप अनशन पर डटे रहे. अनशन कार्यक्रम कि अध्यक्षता पंकज कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आगामी 21 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा और 22 नवंबर को राज्य स्तरीय आमरण अनशन पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 5:04 AM

खगड़िया : जिला कृषि समन्वयकों ने दो सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जिला कृषि कार्यालय समीप अनशन पर डटे रहे. अनशन कार्यक्रम कि अध्यक्षता पंकज कुमार ने किया. श्री कुमार ने बताया कि यह अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आगामी 21 नवंबर तक आयोजित किया जायेगा और 22 नवंबर को राज्य स्तरीय आमरण अनशन पटना के हड़ताली चौक पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कृषि समन्वयकों को योगदान कराने में कृषि एवं बिहार कर्मचारी -चयन आयोग द्वारा बेवजह लंबित किया जा रहा हैं.

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय आमरण अनशन के बाद भी सरकार द्वारा समन्वयकों की समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो जिला इकाई द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. जिसके कारण व्यवस्था और गड़बड़ हो जायेगी. आमरण अनशन के दौरान समन्वयक निरंजन हजारी, बच्चन कुमार, गौड़ी शंकर चौधरी, राज कुमार चौधरी, रविन्द्र कुमार, शंभू कुमार, आनंद कुमार, नवीन कुमार, मनोज कुमार, बिनायक कुमार, राज कुमार सिंह, रमेश चौधरी सहित दर्जनों समन्वयक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version