ट्रेन लेट रहने से यात्री परेशान
खगड़िया : गुरुवार को कई ट्रेनों के घंटो विलंब रहने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, आनंद बिहार टर्मिनल से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन नियत समय से 16 घंटा विलंब से खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंची. जबकि समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 55538 […]
खगड़िया : गुरुवार को कई ट्रेनों के घंटो विलंब रहने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, आनंद बिहार टर्मिनल से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन नियत समय से 16 घंटा विलंब से खगड़िया रेलवे स्टेशन पहुंची. जबकि समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली ट्रेन गाड़ी संख्या 55538 नियत समय से तीन घंटा, गाड़ी संख्या 15621 कामख्या से आनंद बिहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन नियत समय से 39 मिनट विलंब से आयी.