सड़क दुर्घटना में युवती की मौत, दो जख्मी

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के पास एनएच 31 पर बाइक व पिकअप वैन में हुई टक्कर में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार के दोपहर की है. बेलदौर प्रखंड के इतमादी गांव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र रवि कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 5:55 AM

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के पास एनएच 31 पर बाइक व पिकअप वैन में हुई टक्कर में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार के दोपहर की है.

बेलदौर प्रखंड के इतमादी गांव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र रवि कुमार व पुत्री गुड़िया कुमारी मोटरसाइकिल से मुंगेर घाट जा रहे थे. मुंगेर घाट के से जाने के लिए जैसे ही मोटरसाइकिल सवार रवि मुड़ा इस दौरान बेगूसराय की ओर से आ रही पिकअप वैन ने ठोकर मार दी. पिकअप वैन घटना स्थल पर ही पलटी खा गयी, जबकि वैन का चालक व मोटर साइकिल सवार रवि गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी गुड़िया की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
लोगों के सहयोग से जख्मी रवि को सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार इतमादी गांव निवासी जय किशोर शर्मा की पत्नी, पुत्र व पुत्री दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुंगेर जिले के नौवागढ़ी में आयोजित होने वाली शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे. इतमादी से दो मोटरसाइकिल पर दो-दो लोग सवार होकर मुंगेर घाट अंतिम जहाज पकड़ने जा रहे थे. इससे पहले दुर्गापुर गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार रवि व गुड़िया को सामने से आ रही पिकअप वैन ने ठोकर मार दी. इसके कारण गुड़िया की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version