छठवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली

कटिहार : सौरभ के लापता होने के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इधर परिजनों की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. सौरभ की बरामदगी को लेकर उनके रिश्तेदार व दोस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. पुलिस भी सौरभ की बरामदगी को लेकर रात दिन छापेमारी कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 5:57 AM

कटिहार : सौरभ के लापता होने के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इधर परिजनों की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. सौरभ की बरामदगी को लेकर उनके रिश्तेदार व दोस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. पुलिस भी सौरभ की बरामदगी को लेकर रात दिन छापेमारी कर रही है. सौरभ की सकुशल बरामदगी को लेकर एक दर्जन से भी अधिक सौरभ के दोस्त तथा लड़की मित्र से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक सौरभ के बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है.

सौरभ की गुमशुदगी को लेकर पुलिस महकमे में भी संस्पेस बना हुआ है. सौरभ का अपहरण है या फिर और कुछ और. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने शहर में लगे कई सीसीवी फुटेज को भी खंगाला है. इसमें यह तो पुष्टि हो गयी कि सौरभ उस दिन ट्यूशन पढ़ने नहीं गया था. सवाल उठता है कि तो सौरभ गया कहां. क्या उसका फिरौती के लिए अपरहण कर लिया गया या फिर उसे प्रेम प्रसंग अथवा आपसी रंजिश में उसके साथ किसी प्रकार की घटना घट गयी है.

मन नहीं लगने की भी बात कही थी
सौरभ स्कॉटिश का छात्र था तथा उसका दोस्ताना अभी से ही कई अलग-अलग क्षेत्र के युवकों से था. सौरभ की कुछ गर्लफ्रेंड्स भी हैं. घटना से दो दिन पूर्व महमूद चौक पर सौरभ की कुछ युवकों ने किसी बात पर पिटाई भी की थी. उसके बाद से सौरभ लापता है. हालांकि सौरभ के कुछ करीबी दोस्तों ने यह भी कहा कि उसने कटिहार में मन नहीं लगने की बात कही थी. न जाने किस बात से सौरभ का मिजाज कुछ खराब था. उसके बाद वह ट्यूशन पढ़ने की बात कह कर तो निकला था, लेकिन वह ट्यूशन न जाकर वह शहीद चौक पहुंच गया. इसके बाद से वह अबतक लापता है.

Next Article

Exit mobile version