छठवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली
कटिहार : सौरभ के लापता होने के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इधर परिजनों की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. सौरभ की बरामदगी को लेकर उनके रिश्तेदार व दोस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. पुलिस भी सौरभ की बरामदगी को लेकर रात दिन छापेमारी कर रही है. […]
कटिहार : सौरभ के लापता होने के छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. इधर परिजनों की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. सौरभ की बरामदगी को लेकर उनके रिश्तेदार व दोस्त मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. पुलिस भी सौरभ की बरामदगी को लेकर रात दिन छापेमारी कर रही है. सौरभ की सकुशल बरामदगी को लेकर एक दर्जन से भी अधिक सौरभ के दोस्त तथा लड़की मित्र से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक सौरभ के बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है.
सौरभ की गुमशुदगी को लेकर पुलिस महकमे में भी संस्पेस बना हुआ है. सौरभ का अपहरण है या फिर और कुछ और. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने शहर में लगे कई सीसीवी फुटेज को भी खंगाला है. इसमें यह तो पुष्टि हो गयी कि सौरभ उस दिन ट्यूशन पढ़ने नहीं गया था. सवाल उठता है कि तो सौरभ गया कहां. क्या उसका फिरौती के लिए अपरहण कर लिया गया या फिर उसे प्रेम प्रसंग अथवा आपसी रंजिश में उसके साथ किसी प्रकार की घटना घट गयी है.