असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

जाति व धर्म के नाम पर कटुता पैदा करनेवाले लोगों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई की जायेगी खगड़िया : चेहल्लुम त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेषकर अफवाह फ़ैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जाति व धर्म के नाम पर कटुता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 6:27 AM

जाति व धर्म के नाम पर कटुता पैदा करनेवाले लोगों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई की जायेगी

खगड़िया : चेहल्लुम त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेषकर अफवाह फ़ैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जाति व धर्म के नाम पर कटुता पैदा करनेवाले लोगों के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के आलोक में कड़ी करवाई की जायेगी.
इस बाबत प्रशासन द्वारा 56 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही जिला अतिथि गृह एवं गोगरी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जहां चक्रानुसार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सम्पूर्ण जिले की विधि व्यवस्था जिम्मेवारी उप विकास आयुक्त एवं पुलिस प्रशासन की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार रहेगी. वहीं जिला प्रशासन ने खगड़िया व गोगरी अनुमंडल में कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है. लोग किसी भी प्रकार की जानकारी जिला कंट्रोल रूम के 06244222136 व गोगरी कंट्रोल रूम से 06245211381 नंबर पर दे या ले सकते हैं.
जिला कंट्रोल रूम का प्रभार जिला भू-अर्जन पदादिकारी सुधीर कुमार को व पुलिस प्रशासन की और से पुलिस निरीक्षक राम तिवारी को मिली है. गोगरी नियंत्रण कक्ष प्रभारी डीसीएलआर संजय कुमार तथा पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस निरीक्षक राजीव लाल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version