एक करोड़ 86 लाख 64 हजार की राशि से बनेगी सड़क

सड़क का शिलान्यास करते विधायक. एनएच 31 के बाबा टोल से चम्मन टोल सड़क का विधायक पूनम देवी ने किया शिलान्यास खगड़िया : चुनाव के समय सड़क को लेकर जो वादा किया उसे पूरा कर दिखाया. यह वादा तो हम पहले ही पूरा कर देते,लेकिन सड़क को लेकर जमीन की समस्या आ रही थी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:42 AM

सड़क का शिलान्यास करते विधायक.

एनएच 31 के बाबा टोल से चम्मन टोल सड़क का विधायक पूनम देवी ने किया शिलान्यास
खगड़िया : चुनाव के समय सड़क को लेकर जो वादा किया उसे पूरा कर दिखाया. यह वादा तो हम पहले ही पूरा कर देते,लेकिन सड़क को लेकर जमीन की समस्या आ रही थी और उस समस्या का अब समाधान हो गया है. उक्त बाते मंगलवार को सदर विधायक पूनम देवी यादव ने सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत में एक करोड़ 86 लाख 64 हजार की राशि से बनने वाली एनएच 31 से सटे बाबा टोला से चम्मन टोला तक की सड़क के शिलान्यास के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद दियारा इलाके में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क यहां पर बननी थी,
लेकिन वह सड़क नहीं बन पायी तो हमने आरइओ के तहत इस सड़क को लिया. इस सड़क के कारण 2014 के लोकसभा में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि हमें इसकी जरूरत थी. आजादी के बाद हमलोग सड़क की समस्या से परेशान थे. सड़क के कारण हमलोगों को आने और जाने में काफी समस्या का सामना करना पर रहा था. बच्चों को विद्यालय तक जाने में परेशानी हो रही थी. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया मक्खन साह, बबलू कुमार, मदन कुमार, सत्यनारायण यादव, मुन्ना यादव, विलास यादव, गया यादव, रणवीर यादव, हकीम यादव, मुकेश कुमार, रामविलास यादव, नुनुलाल यादव, ललन यादव, राजा यादव, सरोज साह, अक्खा यादव, दिनेश यादव समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version