22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक पर बनेगा नया पुल

खगड़िया : बूढ़ी गंडक पर नया पुल बनाया जायेगा. फोरलेन हाइवे बनाने की तैयारी की जा रही है. प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. उक्त बातें बूढ़ी गंडक पर वर्षों पूर्व बने पुल की मरम्मत कार्य कर रहे सीनियर इंजीनियर एके चौरसिया ने दी. मालूम हो कि सदर प्रखंड अंतर्गत एनएच 31 के बूढ़ी गंडक पर […]

खगड़िया : बूढ़ी गंडक पर नया पुल बनाया जायेगा. फोरलेन हाइवे बनाने की तैयारी की जा रही है. प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. उक्त बातें बूढ़ी गंडक पर वर्षों पूर्व बने पुल की मरम्मत कार्य कर रहे सीनियर इंजीनियर एके चौरसिया ने दी. मालूम हो कि सदर प्रखंड अंतर्गत एनएच 31 के बूढ़ी गंडक पर बने पुल की मरम्मत काफी जद्दोजहद के बाद एनएचएआइ के देख रेख में शुरू कर दिया गया है. पुल मरम्मत कार्य किये जाने से वाहनों की कतार लग जाती है. इसके कारण आवागमन प्राय: ठप सा हो जाता है. पुल मरम्मत का कार्य लाइन कंपनी लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है. सीनियर इंजीनियर एके चौरसिया ने बताया कि पुल को जरूरत के हिसाब से चार इंच गड्ढा कर चार इंच का आरसीसी ढलाई कार्य किया जा

रहा है.
बूढ़ी गंडक पर बने पुल की कितनी है लंबाई चौड़ाई : एनएच 31 के बुढ़ी गंडक पुल की लंबाई 270 मीटर तथा चौड़ाई 7.5 मीटर है. सीनियर इंजीनियर ने बताया कि आरसीसी ढलाई कार्य में आठ एवं दस एमएम के तथा 30 एमएम तक ढलाई किया जा रहा है. उसके बाद चार इंच का डीवीएम से ढलाई किया जायेगा. इस पुल के मरम्मत कार्य में लगभग 1800 क्विंटल सरिया का उपयोग किया जायेगा.
क्या है परेशानी : सीनियर इंजीनियर ने बताया कि इस पुल के कार्य को दो भाग में विभक्त किया गया है. ताकि छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस कार्य में दो से तीन ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता है.
कब बना था पुल : बूढ़ी गंडक पुल का निर्माण 1962 में पूर्ण किया गया था. पुल के निर्माण होने से उत्तर भारत के लोग दक्षिण भारत को जोड़ता है. प्रतिदिन इस पुल से छोटे बड़े सैकड़ों वाहन की आवाजाही होती है. जो बिहार, बंगाल, असम, मणिपुर, त्रिपूरा, मेघालय, सिक्किम, सिलौंग आदि राज्यों को जोड़ती है. इस पुल के माध्यम से राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को लाखों रुपये टैक्स के रूप में राजस्व की प्राप्ती होती है.
इस पुल के मरम्मत के लिए हुआ आंदोलन : पुल की जर्जर स्थिति को देख स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी जय सिंह को अविलंब मरम्मत करने का ज्ञापन सौंप कर ध्यान आकर्षित कराया गया. उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें