बच्चा अदला-बदली के बाद पीएचसी में हंगामा

अलौली पीएचसी में जच्चा-बच्चा. खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक प्रसूता ने अपने नवजात की अदला-बदली का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सुबह पांच बजे से दिन के दस बजे तक पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही. नर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:31 AM

अलौली पीएचसी में जच्चा-बच्चा.

खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक प्रसूता ने अपने नवजात की अदला-बदली का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सुबह पांच बजे से दिन के दस बजे तक पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मची रही.
नर्स ने पहले कहा था, बेटा हुआ है
घटना के बाबत पीड़ित प्रसूता मेघौना पंचायत के औरा गांव निवासी श्रुति देवी, पति अशोक यादव के परिजनों ने बताया कि डिलिवरी के लिए मंगलवार की शाम को अलौली पीएचसी में भरती करवाया गया. बुधवार की सुबह श्रुति की डिलिवरी हुई. प्रसूता ने बताया कि डिलिवरी के बाद मौके पर मौजूद नर्स ने बताया कि बेटा हुआ है, लेकिन कुछ देर बाद उसे लड़की थमा दिया गया. हंगामा बढ़ते देख उस वक्त अलौली पीएचसी में भरती जच्चा-बच्चा को बिना टीकाकरण किये ही वहां से निकाल दिया गया.मजबूरन श्रुति देवी अपने नवजात लड़की के साथ घर के लिए रवाना हो गयी. इसके बाद हंगामा शांत हो गया.
मामला अलाैली पीएचसी का
डिलिवरी के बाद नवजात बदलने का आरोप लगाते हुए प्रसूता के परिजनों ने अलौली पीएचसी में किया हंगामा
आनन-फानन में प्रसूता सहित
बच्चे को पीएचसी से निकाला

Next Article

Exit mobile version