अलौली. प्रखंड क्षेत्र अंतग मेघोना पंचायत के पीलराही गांव से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने 90 बोरा चावल व पिकअप जब्त किया है. ग्रामीणों की शिकायत पर अलौली सांसद प्रतिनिधि गजाधर यादव व अधिकारी ने कार्रवाई की है. सांसद प्रतिनिधि ने बताया क पिकअप चालक गाड़ी छोड़ के भागने में सफल रहा. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त पिकअप को थाना लाया. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि अनाज की कालाबाजारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि अलौली में सरकारी अनाज की कालाबाजारी लंबे समय से हो रही है. इसी को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज करायी थी और पूर्व में भी एमओ के खिलाफ ऐसी शिकायत लगातार मिल रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है