चौथम. प्रखंड अंतर्गत पिपरा पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें आगमी वित्तीय वर्ष के लिए जीपीडीपी योजना के तहत 90 लाख के योजनाओं का चयन किया गया. इससे पहले ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया रीना देवी ने किया. मुखिया ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत का समुचित विकास किया जा रहा है. आगामी वित्तीय वर्ष में किस किस योजनाओं पर काम होगा. इसका चयन किया गया. ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, शौचालय योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि पर चर्चा की गई. साथ ही षष्ठम वित्त आयोग योजना एवं 15वीं वित्त योजना का भी चयन किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, पंचायत सचिव राजेश कुमार, जेई रोहित कुमार, पंचायत रोजगार सेवक मिथलेश कुमार, आवास सहायक पिंटू कुमार, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है