बड़ा हादसा टला ! टूटे ट्रैक से गुजरी नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी

खगड़िया : रेलवे के ट्रैक में दरार थी. ठंड का मौसम आते ही ट्रैक में दरार की खबरें आने लगी हैं. इसी क्रम में रेलवे विभाग की लापरवाही का अनोखा नमूना सामने आया है. असम के डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली को जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस के टूटे हुए ट्रैक से गुजरने का मामला सामने आया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 9:28 AM

खगड़िया : रेलवे के ट्रैक में दरार थी. ठंड का मौसम आते ही ट्रैक में दरार की खबरें आने लगी हैं. इसी क्रम में रेलवे विभाग की लापरवाही का अनोखा नमूना सामने आया है. असम के डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली को जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस के टूटे हुए ट्रैक से गुजरने का मामला सामने आया है. लापरवाही ऐसी कि उसे देखने वाले गैगमैन भी अपनी ड्यूटी पर नहीं था. यह घटना सोमवार देर शाम बिहार के खगड़िया जिले के आस-पास सामने आयी है. बाद में रेलवे कर्मचारी नहीं बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी तब जाकर इस मामले की जात शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक बरौनी-कटिहार रेलखंड पर महेशखूंट स्टेशन के पास पाया संख्या 107 पर सोमवार को ट्रैक में खतरनाक दरार थी.

ट्रैक में दरार

जानकारी मिलने के बाद तुरंत ट्रैक के मरम्मत की कार्रवाई शुरू हुई वहीं ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक बाधित रहा. ट्रैक में दरार पर नजर उस वक्त पड़ी जब उसी ट्रैक से 12424 डाउन नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस गुजर गयी. ट्रेन के गुजरने के बाद स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी और इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी गयी. सूचना के बाद रेलवे के तकनीकी विभाग के कर्मचारियों ने टूटे हुए ट्रैक का जायजा लिया और ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेन का परिचालन सामान्य हुआ.

परिचालन बाधित

ट्रैक के टूटे होने के कारण 55224 दरभंगा-कटिहार पैसेंजर और अप में सियालदह-सहरसा हाटबाजार एक्सप्रेस मानसी के अलावा और भी कई गाड़ियां खड़ी रहीं. रेल अधिकारियों की माने तो बढ़ती ठंड के कारण ऐसा हुआ है. ट्रैक में तनाव होने की वजह से दरार की समस्याएं सामने आने लगी है. रेल अधिकारियों द्वारा कॉशन की जगह पर रफ्तार कम कर ट्रेन को चलाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version