17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 लाख निकासी के बाद शुरू नहीं हो सका कामछिलकौरी पंचायत सचिव ने अग्रिम निकासी के बाद भी नहीं शुरू किया काम, जनता में बढ़ रहा आक्रोश सोमवार तक प्रभार नहीं देने पर प्रपत्र क की कार्रवाई अलौली : छिलकौ

छिलकौरी पंचायत सचिव ने अग्रिम निकासी के बाद भी नहीं शुरू किया काम, जनता में बढ़ रहा आक्रोश सोमवार तक प्रभार नहीं देने पर प्रपत्र क की कार्रवाई अलौली : छिलकौरी पंचायत के निवर्त्तमान पंचायत सचिव रवीन्द्र दास ने पंचायत की लगभग 24.5 लाख रुपये राशि अग्रिम निकासी संचालित योजना का संवेदक भी बना, छह […]

छिलकौरी पंचायत सचिव ने अग्रिम निकासी के बाद भी नहीं शुरू किया काम, जनता में बढ़ रहा आक्रोश

सोमवार तक प्रभार नहीं देने पर प्रपत्र क की कार्रवाई
अलौली : छिलकौरी पंचायत के निवर्त्तमान पंचायत सचिव रवीन्द्र दास ने पंचायत की लगभग 24.5 लाख रुपये राशि अग्रिम निकासी संचालित योजना का संवेदक भी बना, छह महीने बाद किसी योजना का काम भी शुरू नहीं हो पाया.
मुखिया निर्वाचन के बाद मुखिया बदल जाने पर अपना स्थानांतरण गौड़ाचक पंचायत करा लिया. वर्त्तमान पंचायत सचिव संजय कुमार को तीन महीने बाद भी प्रभार नहीं सौपा गया. जिस कारण पंचायत की विकास योजना ठप है. पंचायत की मुखिया बुधनी देवी बीडीओ राकेश कुमार को आवेदन दे कर प्रभार राशि की वापसी की मांग की़ बीडीओ ने प्रभार नहीं देने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोमवार तक प्रभार नहीं देने पर प्रपत्र क की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूर्ण प्रभार सौंपे जाने पर ही सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. छिलकौरी पंचायत के पप्पू कुमार, चन्द्रशेखर यादव ने 13वीं वित्त योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मद के 16 लाख 15 हजार 500 रूपये, आठ लाख 46 हजार रूपये अग्रिम उठाव हो गया लेकिन काम अभी शुरू भी नही हो पाया है.
योजना की चर्चा की करते हुए बताया कि योजना संख्या एक पोखरा गांव में रामउदगार यादव के घर से बौआलाल यादव के घर तक सड़क निर्माण 3, 23000 रुपये से होना था. जिसमें 3, 01000 रूपये अग्रिम उठाव के बाद भी काम नहीं हो पाया है. जिसका अभिकर्त्ता आवास सहायक ललन कुमार निराला हैं. इसी योजना मद के योजना संख्या -2 में 4,33,000 रुपये से मछड़ा डीह में रंजीत यादव के घर से घुरन यादव रोड जानेवाली सड़क में पीसीसी निर्माण होना था.
पूर्व पंचायत सचिव रवीन्द्र दास 1,65,000 राशि अग्रिम उठाव कर लिया. इसी टोला में योजना संख्या-3 में जगदेव यादव खेत से मुख्य सड़क तक पीसीसी निर्माण 2,46,300 रुपये लागत से बनाना है. संवेदक पंचायत रोजगार सेवक ने 1,15,000 रुपये अग्रिम निकासी कर लिया. इसी योजना में 171 केंद्र संख्या आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण 6,13,200 रुपये से होना है. रोजगार सेवक दया सागर द्वारा 2,65,000 राशि अग्रिम उठाव के बाद कुछ काम शुरू नहीं हुआ है. उक्त योजना का काम मार्च 2016 के तक के अंत तक ही समाप्त हो जाना था.
14वीं वित्त योजना अप्रैल 2016 से शुरू की गयी परन्तु पूर्व पंचायत सचिव रवीन्द्र दास ने इस योजना से 6 योजना का शुभारंभ किया लेकिन इसको भी वित्तीय वर्ष 15-16 में ही शामिल कर लिया गया. सभी छह योजनाओं में 23 लाख 52 हजार पांच सौ रुपये की निकासी हो गयी. जिसके संवेदक स्वयं रवीन्द्र दास बताये जाते हैं. इन रुपयों में 8,65, 000 रुपये एवं 3,65,000 का सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल लगाना था. संवेदक रवींद्र दास चापानल भी नहीं लगा पाये हैं. मुखिया बुधनी देवी ने बताया कि जनवरी 2016 से जून 2016 में इस पंचायत में इतनी बड़ी अनियमितता सामने आ रही है तो फिर पिछले दस वर्षों की योजना जांच हो तो बड़ा घोटाला सामने आयेगा. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं है. समय से प्रभार नहीं सौंपने पर प्रपत्र क की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें