जनजीवन अस्त-व्यस्त

कुहासे के कारण दिन में भी जलानी पड़ रही वाहन की लाइट. फोटो। प्रभात खबर तापमान के लुढ़कने के साथ ही ठंड ने कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है. कुहासा शनिवार की शाम से छाया हुआ है. सोमवार की दोपहर तक लोग घरों में दुबके रहे. खगड़िया : दो दिन से पछुआ हवा की तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:39 AM

कुहासे के कारण दिन में भी जलानी पड़ रही वाहन की लाइट. फोटो। प्रभात खबर

तापमान के लुढ़कने के साथ ही ठंड ने कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है. कुहासा शनिवार की शाम से छाया हुआ है. सोमवार की दोपहर तक लोग घरों में दुबके रहे.
खगड़िया : दो दिन से पछुआ हवा की तेज लहर ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. लगातार चल रही हवा से तापमान में आई कमी ने मौसम के मिजाज को बदल कर रख दिया है. बढ़े ठंड के कारण स्वेटर, जैकेट, कंबल व अन्य गर्म कपड़ों को पहनने के बाद भी ठंड से निजात के लिए लोगों को अलाव सेवन करते देखा जा रहा. मौसम विभाग अगले चार दिनों में पूरबा व पछिया हवा चलने के साथ तापमान में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है.
ठंड से थरथरा रही है गरीब आबादी : तापमान के लुढ़कने के साथ ही ठंड ने कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन सूर्यताप पर ठंडी पछुआ हवा हावी हो लोगों को थरथराता रही है. कुहासा शनिवार की शाम से छाया हुआ है. सोमवार की दोपहर तक लोग घरों में दुबके रहे.
चालक शंभू चौधरी, धर्मेंद्र राय, भोला महतो कहते हैं कि देर रात एवं सुबह में कुहासा के कारण गाड़ी लाइन होटल पर लगा देते हैं. लोगों ने बढ़ी ठंड के कारण स्वेटर, चादर, कंबल धारण कर लिए हैं. लेकिन बाहर निकलते ही अलाव का सेवन करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सरकारी स्तर पर कहीं भी अलाव जलाने की सूचना नहीं है.गोगरी के जीवछ राम,राटन के मंगलू व गरीब दलित व महादलित टोलों के दर्जनों लोगों ने अलाव व कंबल की मांग जिला प्रशासन से की है.
बढ़ेगी ठंड, रहेगा कोहरा
प्रखंड कृषि पदाधिकारी के मौसम परामर्श केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मौसम शुष्क रहेगा. हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान तीन से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है. तापमान में और गिरावट की संभावना है. जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. सुबह व रात्रि में कोहरा छा सकता है.

Next Article

Exit mobile version