35 लाख की लागत से बनेगी सड़क

खगड़िया : रुवार को नगर परिषद के मील रोड में राज्य योजना से खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में रूपक स्टूडियो से सागमल चौक तक 35 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. सड़क निर्माण से व्यवसायियों में हर्ष व्याप्त था. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:00 AM

खगड़िया : रुवार को नगर परिषद के मील रोड में राज्य योजना से खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में रूपक स्टूडियो से सागमल चौक तक 35 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने किया. सड़क निर्माण से व्यवसायियों में हर्ष व्याप्त था. इस अवसर पर वार्ड पार्षद पूनम देवी,

उप सभा पति राज कुमार फोगला, सुनील पटेल, पप्पु यादव, धनपत जैन,नवीन गोयनका, बद्री केडिया, सुभाष मोटानी, श्रवन गोयनका, शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता, पन्नालाल, टिंकु, चुन्नीलाल, विष्णु अग्रवाल, प्रशांत खंडेलिया, काले सिंह, पंकज दहलान, पद्म जगनानी, रणवीर कुमार, अमीर खान, नन्दकिशोर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version