प्राथमिक विद्यालय 17 तक बंद
खगड़िया : जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय को भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण 17 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी जय सिंह ने लगातार बढ रही ठंड तथा बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए यह आदेश जारी किया है. प्राथमिक विद्यालय का शैक्षणिक कार्य पूर्ण रूपेण बंद रहेगी. तथा शेष […]
खगड़िया : जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय को भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण 17 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी जय सिंह ने लगातार बढ रही ठंड तथा बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए यह आदेश जारी किया है. प्राथमिक विद्यालय का शैक्षणिक कार्य पूर्ण रूपेण बंद रहेगी. तथा शेष कक्षा का शैक्षणिक कार्य 9 बजे से तीन बजे तक चलेगी.
खगड़िया. ठंड के मौसम में कोहरे का होना लाजमी है, लेकिन ये कोहरा कभी-कभी काफी खतरनाक हो जाता है. ऐसी स्थिति भी होती है कि रात तो रात सुबह के 10 व 12 बजे तक भी कोहरे की चपेट में लोगों की दिनचर्या प्रभावित रहती है. घने कोहरे के प्रभाव से सबसे ज्यादा यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. यही कारण है मंगलवार की शाम एनएच 31 पर परमानंदपुर ढाला के समीप एक ऑटो को सामने से आ रही ऑल्टो ने ठोकर मार दी.
इसके कारण मां बेटे की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं गोगरी के भोजुआ के एक ही परिवार के चार सदस्य घने कोहरे के वजह से करीब दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत के मुंह में समा गया था. सड़कों पर गाड़ियों के परिचालन में कोहरे के सामने आने पर उनकी गति पर ब्रेक लग रहा है. चारों ओर सिर्फ धुंधला नजारा यातायात में परेशानी का सबक तो बनते ही हैं, साथ ही दुर्घटना का कारण भी. जब हम घने कोहरे में सड़क पर होते हैं तो ऐसे में सड़क सुरक्षा का ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है.
सड़क सुरक्षा उपाय से दुर्घटना पर रोकथाम संभव है. अगर सड़क सुरक्षा के उपाय का प्रयोग सही तरीके से किया जाये तो घने कोहरे में भी यातायात के दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है. सड़क किनारे हादसे, चोट व मृत्यु को टालने के लिए बहुत महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है, सड़क पर लोगों की सुरक्षा. सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को चाहिए कि वो एक दूसरे का सम्मान व सुरक्षा करें. साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए परिवहन विभाग को आगे आने की जरूरत है. परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों व सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करानी होगी, जिससे लोग जीवन में एक सुरक्षात्मक व्यवहार अपना सके.
जिन नियमों का हो पालन : सड़क पर चलने वाले सभी को अपनी बांयी ओर चलना चाहिए और दूसरी ओर से आ रहे वाहन को सुविधा पूर्वक क्रॉस करने के लिए जगह देना चाहिए. कोहरे में गाड़ी की गति धीमी रखनी चाहिए तथा गाड़ी को घूमाते वक्त भी उसकी गति धीमी होनी चाहिए. व्यस्त सड़कों पर चलते वक्त दो पहिया वाहन अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट का प्रयोग करें. इससे ठंड व दुर्घटना दोनों से बचा जा सकता है. कोहरे में गाड़ी की हेडलाइट जला कर चले. सड़क किनारे गाड़ी को पार्क करते समय इंडिकेटर व गाड़ी को खड़ी करने के बाद पार्किंग लाइट जला कर रखना चाहिए. गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखे. जैसे सेमिनार, कार्यशाला, बच्चों व विद्यार्थियों के बीच मूल सड़क सुरक्षा पाठ, रूको, देखो, सूनो व सोचो फिर पार करो अर्थात ट्रैफिक चिह्नों को बताना, यातायात लाइटों की जानकारी, वाहन के बारे में मूल जानकारी जरूरी है.