9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनहोनी की आशंका पुलिस उदासीन . 27 सितंबर को सतीश हुआ था गायब

पत्नी किरण पति की याद में बदहवाश हो गयी है. अंतिम बार जिस नंबर पर सतीश की बातचीत हुई है, वह छपरा निवासी विद्या राय का है, जो इस केस में महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है, लेकिन पुलिस उसे भी नहीं पकड़ रही है. खगड़िया : ढाई महीना पहले सतीश घर से जो निकला आज […]

पत्नी किरण पति की याद में बदहवाश हो गयी है. अंतिम बार जिस नंबर पर सतीश की बातचीत हुई है, वह छपरा निवासी विद्या राय का है, जो इस केस में महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है, लेकिन पुलिस उसे भी नहीं पकड़ रही है.

खगड़िया : ढाई महीना पहले सतीश घर से जो निकला आज तक लौट कर नहीं आया है. अलौली स्थित अपने घर बुधौरा से बिहारशरीफ जाने के लिए 27 सितंबर को घर निकलने के बाद से बुधौरा के सतीश गायब हैं. थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन पुलिस के हाथ भी खाली हैं. पत्नी किरण कुमारी पति की याद में बदहवाश सी हो गयी है. अंतिम बार जिस नंबर पर सतीश की बातचीत हुई है वह छपरा निवासी विद्या राय का है, जो इस केस में महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है, लेकिन पुलिस उसे भी नहीं पकड़ रही है. जनप्रतिनिधि से लेकर उच्चाधिकारियों से गुहार लगायी गयी है.
संयोग को लेकर घूम रही किरण
पति को गये ढाई महीना बीत गये. अनहोनी की आशंका से परेशान सतीश की पत्नी परेशान है. दो बच्चे सांभवी (4 वर्ष) व संयोग (2 वर्ष) को समझाने की कोशिश में किरण खुद ही बदहवास हो जाती है. उसकी आंखों के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर वक्त अपने बेटे संयोग को सीने से चिपकाये किरण को झूठी दिलासा देते देते परिजन भी परेशान हैं. पुलिस साफ-साफ कुछ बता भी नहीं रही है.
छपरा की विद्या पर शक की सूई
बुधौरा के सतीश के गायब होने की प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता ध्रुव कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को सतीश के घर से निकलने के बाद रात के साढ़े आठ बजे जिस नंबर पर अंतिम बार बातचीत हुई है वह छपरा जिले के दरियापुर थाना निवासी विद्या राय का है. पुलिस की टीम छपरा जाकर विद्या राय की खोज में छापेमारी कर चुकी है,
लेकिन वह पंजाब में था. अभी तक गायब सतीश के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है. इधर, पुलिस जब इस नंबर पर फोन कर विद्या राय से 27 नवंबर को हुई बातचीत के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि मेरे जीजाजी से बातचीत हुई होगी. साफ-साफ कुछ नहीं बताने तथा पुलिस के थाना पर बुलाने के बाद आने में आनकानी से पुलिस के शक की सूई विद्या राय की ओर घूम गयी है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक जल्द ही उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
मेरे पति सतीश कुमार 27 सितंबर से गायब हैं. प्राथमिकी 249/16 दर्ज हुए ढाई महीने बीतने को हैं, लेकिन पुलिस के हाथ भी खाली है. आखिर मेरे पति जिंदा हैं तो कहां है, किस हाल में है. पुलिस कुछ नहीं बता रही है. अनहोनी की आशंका से सब परेशान हैं.
किरण कुमारी. गायब सतीश की पत्नी
भाई के गायब हुए ढाई महीने बीत गये, लेकिन अबतक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगी है. अंतिम बार जिस नंबर पर सतीश (गायब युवक) की बात हुई उसे भी पुलिस नहीं पकड़ रही है. उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर फरियाद लगायी गयी है.
राजेंद्र सिंह, गायब सतीश के भाई
गायब सतीश को खोजने के लिए एसपी से गुहार लगायी गयी है. 27 सितंबर से गायब बुधौरा के सतीश को खोजने के लिए छपरा के विद्या राय से अहम सुराग हासिल हो सकते हैं. पुलिस से अनुरोध है कि वह जल्द पहल करें ताकि अनहोनी की आशंका से परेशान सतीश के परिजनों को राहत मिल सके.
नवीन कुमार, प्रमुख, अलौली
अंतिम बार जिस नंबर पर सतीश की बात हुई वह नंबर छपरा जिले के विद्या राय का है. बातचीत के वक्त विद्या राय के मोबाइल का टावर लोकेशन पंजाब का निकला है. पुलिस छपरा में छापेमारी करने भी गयी. छपरा निवासी विद्या राय को थाना बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आया. जल्द ही एक टीम का गठन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ध्रुव कुमार, पुलिस अधिकारी सह अनुसंधानकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें