बैंक ऑफ बड़ौदा नहीं ले रहा 500 -1000 के नोट
समूह की महिलाओं की बढ़ गयी है परेशानी अलौली : नोटबंदी के बाद से क्षेत्र के सभी बैंक द्वारा पांच सौ व हजार का नोट जमा लिया जा रहा है, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पांच सौ व हजार के नोट लेने से इनकार कर रहें है. उक्त बातें जीविका समूह की महिला पार्वती देवी, […]
समूह की महिलाओं की बढ़ गयी है परेशानी
अलौली : नोटबंदी के बाद से क्षेत्र के सभी बैंक द्वारा पांच सौ व हजार का नोट जमा लिया जा रहा है, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पांच सौ व हजार के नोट लेने से इनकार कर रहें है. उक्त बातें जीविका समूह की महिला पार्वती देवी, शारदा देवी, घोली देवी ने बताया कि बड़ौदा शाखा में समूह का बचत एवं ऋण खाता है. जिसमें समूह का पांच सौ व हजार का नोट जमा लेने से इनकार कर दिया गया.
समूह की महिलाओं के साथ अब लाचारी बना गयी है कि वह क्या करे, जबकि अन्य समूह अपने बैंक शाखा में वैसी करेंसी को आसानी से जाम कर रही है. जिससे समूह की महिलाओं की परेशानी बढ़ गयी है. नोटबंदी के बाद ग्राहकों को तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और उनके कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं.
सीएलएफ जीविका संगठन अध्यक्ष बबीता देवी, सचिव कुमारी उषा, कोषाध्यक्ष नूतन देवी ने महिलाओं की समस्या को देखते हुए सभी बैंकों में एक तरह की कार्यशैली होने की मांग की है. शाखा प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. लिंक फेल रहने की वजह से हो सकता है कभी राशि जमा नहीं लिया गया हो. उन्होंने बताया कि समूह द्वारा हो सकता है कि 49 हजार से अधिक राशि बचत खाता में जमा करने का प्रयास किया जा रहा हो. इसलिए राशि जमा नहीं लिया गया.