कामकाज पर नजर रखेगा जिला प्रशासन
तैयारी. सभी पीएचसी में लगेगा सीसीटीवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों को दूर कर सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. ताकि डॉक्टरों और कर्मियों की लापरवाही पर नजर रखी जा सके. खगड़िया : अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे […]
तैयारी. सभी पीएचसी में लगेगा सीसीटीवी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लगातार मिल रही शिकायतों को दूर कर सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. ताकि डॉक्टरों और कर्मियों की लापरवाही पर नजर रखी जा सके.
खगड़िया : अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. शनिवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम जय सिंह ने सीएस को जल्द से जल्द सभी पीएचसी में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. ताकि जिला मुख्यालय स्तर से ही पीएचसी के कामकाज पर नजर रखी जा सके. साथ ही पीएचसी में डाॅक्टर व कर्मचारियों के गायब रहने, मरीजों के इलाज में लापरवाही सहित अन्य कारगुजारी पर लगाम लगाने में सीसीटीवी कैमरा मददगार साबित होगी. बैठक से पूर्व डीएम श्री सिंह ने सदर अस्पताल का करीब दो घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान पेइंग वार्ड,
महिला-पुरुष शल्य वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, आपरेशन थियेटर, आउटसोर्सिंग रसोइघर, शौचालय सहित सभी वार्डों में जाकर बारीकी से मुआयना किया. डीएम ने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों ड्रेस कोड का पालन करने का सख्त निर्देश डीएम ने दिया. ताकि मरीजों व उनके परिजनों को स्वास्थ्यकर्मी को खोजने में पहचानने में दिक्कत नहीं हो. समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सभी पीएचसी प्रभारी को मरीजों के इलाज में कोई कोताही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी.
सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिये सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. साथ कैशलेस से लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये सदर अस्पताल में कार्ड स्वाइप मशीन लगाये जायेंगे. सदर अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मरीजों को सरकार द्वारा प्रदत्त सारी सुविधा हर हाल में मुहैया करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है.
जय सिंह, डीएम.
सदर अस्पताल में खुलेगा कैंटीन
मरीजों व उनके परिजनों की सुविधा के लिये सदर अस्पताल में कैंटीन खोला जायेगा. इसके लिये सीएस को आवश्यक पहल करने को कहा गया है. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों के परिजनों की अनावश्यक भीड़ पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने अस्पताल उपाधीक्षक को इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने अस्पताल के वार्ड में मरीजों के परिजनों के भोजन करने से होने वाली गंदगी पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाने को कहा.
इंटरनेट से कामकाज पर रहेगी नजर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मिल रही शिकायतों को दूर कर सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का निर्णय लिया गया है. डीएम ने सभी पीएचसी में सीसीटीवी लगाने का एलान करते हुए कहा कि इससे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीएचसी के वार्डों, कार्यालय, रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रसव वार्ड सहित चप्पे-चप्पे पर आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. जिसके बाद इंटरनेट के माध्यम से पीएचसी में हो रहे कामकाज पर सीधे नजर रखी जा सकेगी. सीसीटीवी लगने से पीएचसी में असामाजिक तत्वों की आवाजाही, चिकित्सकों, कर्मचारियों के गायब रहने पर काफी हद तक नकेल कसने की उम्मीद है.
स्वाइप मशीन से होगा लेन-देन
सदर अस्पताल में तीन जगहों पर मरीजों को नकद पैसे देने होते हैं. रजिस्ट्रेशन काउंटर, फिजियोथेरेपी सेंटर, पेइंग वार्ड में निर्धारित सरकारी दर के हिसाब से पैसे लिये जाते हैं. इन जगहों पर कैशलेस व्यवस्था के तहत लेन-देन को बढावा देने के लिये सदर अस्पताल में स्वाइप मशीन लगाये जायेंगे. डीएम ने स्वाइप मशीन लगाने का निर्देश सीएस को दिया है.
हटेगा रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण काउंटर
सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लगने से होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए अब पुराने पोस्टमार्टम हाउस के समीप बने भवन में मरीजों का रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण काउंटर खोलने की तैयारी है. शनिवार को डीएम ने निरीक्षण के दौरान इस आशय का निर्देश सदर अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. उन्होंने नये पोस्टमार्टम हाउस में जल्द से जल्द कामकाज शुरू करवाने का निर्देश सीएस को दिया.