412 शिक्षकों का हुआ विभिन्न स्कूलों में पदस्थापन
नव पदस्थापित शिक्षकों में 282 स्नातक प्रशिक्षित कला से हैं. जबकि 130 शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान से हैं. कटिहार :काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रोन्नति के बाद 412 शिक्षकों का पदस्थापन जिले के विभिन्न विद्यालयों में कर दिया गया. नव पदस्थापित शिक्षकों में 282 स्नातक प्रशिक्षित कला से हैं. जबकि 130 शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान […]
नव पदस्थापित शिक्षकों में 282 स्नातक प्रशिक्षित कला से हैं. जबकि 130 शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान से हैं.
कटिहार :काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रोन्नति के बाद 412 शिक्षकों का पदस्थापन जिले के विभिन्न विद्यालयों में कर दिया गया. नव पदस्थापित शिक्षकों में 282 स्नातक प्रशिक्षित कला से हैं. जबकि 130 शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान से हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह के द्वारा जिला स्थापना से अनुमोदित होने के बाद पदस्थापन संबंधी आदेश जारी किया गया है. पदस्थापन का बाट जोह रहे शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीने से प्रोन्नति के होने वाले शिक्षकों द्वारा पदस्थापन की मांग की जा रही थी. सूत्रों की माने तो कई बार पदस्थापन को लेकर प्रारूप भी तैयार किया गया. लेकिन उसमें त्रुटियां होने की वजह से यह मामला अब तक अधर में लटका था. इस बीच प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का पदस्थापन होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने सोमवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद भी ऐसे शिक्षकों को विरमित करेंगे. पदस्थापन को लेकर विभागीय स्तर पर जारी सूची को लेकर भी शिक्षा जगत में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है.
प्रोन्नति प्राप्त शिक्षक को मिलेगा प्रधानाध्यापक का प्रभार : प्रोन्नति प्राप्त शिक्षक का पदस्थापन विभिन्न विद्यालयों में किये जाने के बाद ऐसे दर्जनों विद्यालयों को प्रधानाध्यापक मिल जायेगा. नियमित शिक्षक व वरीय होने की वजह से ऐसे शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक का प्रभार मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिले के अधिकांश विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में नियोजित शिक्षक विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. पदस्थापन के बाद शिक्षकों में हर्ष का माहौल है. हालांकि पदस्थापन की सूची से असंतुष्ट कई शिक्षक अब भी अपने पसंदीदा विद्यालय में पदस्थापित करने को लेकर डीपीओ स्थापना के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
पदस्थापन को लेकर हुआ था आंदोलन
प्रोन्नति के बाद शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर स्थानीय शिक्षक संघ के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया. पिछले महीने आमरण अनशन भी हुआ. शीघ्र पदस्थापन के आश्वासन पर शिक्षक संघ के नेताओं ने अपना अनशन तोड़ा था. इस मामले में जिला पदाधिकारी ललन जी को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था. साथ ही कई विधायक भी इस मामले में दिलचस्पी ले रहे थे. शिक्षक संघ को दिये आश्वासन के आधार पर जिला शिक्षा विभाग की स्थापना प्रशाखा द्वारा पदस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. सूत्रों की माने तो पदस्थापन को लेकर बनायी गयी सूची में कई बार बदलाव किया गया.
पदस्थापन को लेकर हो रही है तरह-तरह की चर्चाएं : शिक्षकों के पदस्थापन संबंधी सूची प्रकाशित होने की खबर स्थानीय सोशल मीडिया में वायरल हो गयी. साथ ही सूची को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी. सूची को लेकर शिक्षा जगत का एक तबका का कहना है कि खास लोगों को खुश करने की कोशिश की गयी है. जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आला अधिकारी की बात को भी पदस्थापन में तवज्जो दी गयी है. पदस्थापन में अधिकांश शिक्षकों को वर्तमान पदस्थापन वाले विद्यालय से हटाकर दूसरे विद्यालय में पदस्थापित किया गया है. जबकि कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो वर्तमान विद्यालय में ही पदस्थापित हो गये हैं. उल्लेखनीय है कि पदस्थापन प्रक्रिया शुरू करने से पहले पदस्थापन के लिये शिक्षकों से रूचि मांगी गयी थी.
एनओसी के बाद ही करें विरमित : पदस्थापन के बाद प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने सोमवार को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि नवप्रोन्नत शिक्षकों का पदस्थापन विभिन्न विद्यालयों के लिये आदेश जारी किया गया है. प्रोन्नत शिक्षकों से सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम, गतिविधियों यथा असैनिक कार्य एवं गैर असैनिक कार्य मद की राशि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के उपरांत ही विद्यालय से विरमित या योगदान सुनिश्चित करेंगे.