10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

गोगरी : रेफरल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों की कमी है. अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर हैं. जिसमें एक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश व दूसरा चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा के भरोसे प्रतिदिन 500 मरीज का इलाज किया जा रहा है. एक महिला चिकित्सक डॉ मंजू कुमारी का स्थानांतरण […]

गोगरी : रेफरल अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों की कमी है. अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर हैं. जिसमें एक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश व दूसरा चिकित्सा पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा के भरोसे प्रतिदिन 500 मरीज का इलाज किया जा रहा है. एक महिला चिकित्सक डॉ मंजू कुमारी का स्थानांतरण सदर अस्पताल कर दिया गया. इसके कारण रेफरल अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. यहां आने वाले मरीज को उसी समय भागलपुर या फिर बेगूसराय रेफर कर दिया जाता है.

सुविधाओं का अभाव
रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीज मीलों दूर तय कर पहुंचते हैं, लेकिन यहां पर डॉक्टर न होने के कारण मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है. सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए योजना चलायी है मां तुझे सलाम, जिसके तहत प्रसव के लिए आने वाली महिला को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है, लेकिन अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली महिला को भागलपुर या फिर बेगूसराय रेफर कर दिया जाता है.
अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ नहीं है. अस्पताल में मौजूदा समय में न तो कोई फिजिशियन है, न ही इएनटी विशेषज्ञ. हड्डियों का डॉक्टर, आंखों का डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ के साथ अन्य 12 पदों में से मात्र दो ही सहायक सर्जन काम कर रहे हैं. अन्य के पद खाली पड़े हुए हैं. इसके अलावा 12 सफाई कर्मचारियों की जगह एक सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं.
सारा काम मुश्किल से करना पड़ रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के साथ अन्य कर्मचारियों की भी कमी है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक समस्या को दूर करने के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाये गये हैं.
डॉक्टर चंद्रप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें