दो दिनों में फिर रफ्तार पकड़ेगी ठंड
खगड़िया : मौसम ने बुधवार को एक बार फिर से पलटी मार दी. सर्द हवा बंद हुई, तो कोहरे ने दस्तक दे दी. कोहरे से सूरज की गरमी भी कम हो गयी. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दो दिनों में कोहरा घना होने से ठंड बढ़ेगी. […]
खगड़िया : मौसम ने बुधवार को एक बार फिर से पलटी मार दी. सर्द हवा बंद हुई, तो कोहरे ने दस्तक दे दी. कोहरे से सूरज की गरमी भी कम हो गयी. इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दो दिनों में कोहरा घना होने से ठंड बढ़ेगी. बुधवार की सुबह तक कोहरा छाया रहा. सुबह में अन्य दिनों की तुलना में वाहन भी कम नजर आये. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
लोग देर से घरों से बाहर निकले. दिन के 10 बजे धूप खिली, तो लोगों को कुछ राहत मिली. दोपहर बाद धूप पर बादल प्रभावी होने लगे. अधिकतम तापमान 21.2 रहा. इसी प्रकार से न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया.