शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष दिया धरना

शिक्षिकाओं को तीन विकल्प लेकर सामंजन करने की मांग की गई ऐच्छिक स्थानान्तरण सुनिश्चित करने की मांग खगड़िया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से बीआरसी परिसर में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना सभा की अध्यक्षता पंकज राय ने की. धरना में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:04 AM

शिक्षिकाओं को तीन विकल्प लेकर सामंजन करने की मांग की गई

ऐच्छिक स्थानान्तरण सुनिश्चित करने की मांग
खगड़िया : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से बीआरसी परिसर में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धरना सभा की अध्यक्षता पंकज राय ने की. धरना में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सदर प्रखंड नियोजन इकाई से बीइओ के माध्यम से शिक्षकों के सामंजन में विशेषकर शिक्षिकाओं को तीन विकल्प लेकर सामंजन किया जाय. सामंजन में ऐच्छिक स्थानान्तरण सुनिश्चित करने की मांग की गयी. शिक्षकों ने मांग की कि स्नातक ग्रेड में सामंजन, सेवा पुस्तिका के रख रखाव उचित ढंग से संकूलवार करने,
सभी प्रकार के बकाये राशि का भुगतान शीघ्र किये जाने, शिक्षक प्रतिनिधियों से मिलने के लिए बीआरसी में बीइओ के प्रतिदिन बैठने की भी मांग की गयी. शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, नियोजन इकाई में एच्छिक स्थानान्तरण तथा शिक्षकों को एमडीएम से संचालन से मुक्त करने की मांग की है. इस अवसर पर शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त अविलंब लागू करने आदि की भी मांग रखी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डाॅ नन्दन यादव, जिला सचिव मनीष कुमार सिंह, श्यामनन्दन, जवाहर कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष राकेश यादव एवं निलेश चौधरी, सचिव जवाहर राय, अशोक यादव, आदित्य कुशवाहा, सुबोध कुमार, प्रभाष कर्ण, रविश कुमार, सुबोध कुमार, अमलेश कुमार, कुमोद, दिलीप, अनिता, रंजना, ललिता,पिंकी, मंजूर आलम, अफरोज,मो. खालिद, बॉबी, ज्योति, नूतन, सुनील, क्रांति, मनीष, रीता, संजीत, विपिन, अरूण, संजय, अमित, राजीव, पंकज, सुजीत, अनन्त, रंजीत, वसुन्धरा, मीरा आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version