चौथम सीओ पर गिर सकती है गाज

खगड़िया : चौथम सीओ के विरुद्ध गाज गिर सकती है. सूत्र की मानें तो मुख्यालय से गायब रहने का सीओ पर आरोप है. बीते दिनों जिला स्तर पर आयोजित बैठक में चौथम सीओ से डीएम ने अंचल कोष में ठंड से बचाव को लेकर जलाये जा रहे अलाव की जानकारी मांगी. हालांकि सीओ ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:05 AM

खगड़िया : चौथम सीओ के विरुद्ध गाज गिर सकती है. सूत्र की मानें तो मुख्यालय से गायब रहने का सीओ पर आरोप है. बीते दिनों जिला स्तर पर आयोजित बैठक में चौथम सीओ से डीएम ने अंचल कोष में ठंड से बचाव को लेकर जलाये जा रहे अलाव की जानकारी मांगी. हालांकि सीओ ने इस संबंध में जबाव तो दिया लेकिन इनके जवाब से डीएम जय सिंह संतुष्ट नहीं हुए.

डीएम इस बात से काफी नाराज चल रहे कि बराबर उन्हें यह सूचना मिल रही है कि चौथम सीओ प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते हैं. बैठक में भी डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सदर एसडीओ को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. अगर एसडीओ की जांच में यह प्रमाणित हुआ कि सीओ प्रखंड मुख्यालय से गायब रहते हैं तो निश्चित ही इनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है. एक नहीं बल्कि कई बार जिला स्तर से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को पर अपना निवास रखने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version