अब गोगरी में कार्ड से होगा रसोई गैस का पेमेंट
गोगरी : कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम की कड़ी में अब शहर में घरेलू गैस सिलिंडर के पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी. पहली बार लोगों को सिलिंडर के भुगतान के लिए इलेट्रॉनिक मनी का विकल्प मिलेगा. यानि की एलपीजी सिलिंडर पर भुगतान के लिए नकदी […]
गोगरी : कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम की कड़ी में अब शहर में घरेलू गैस सिलिंडर के पेमेंट की प्रक्रिया और आसान हो जायेगी. पहली बार लोगों को सिलिंडर के भुगतान के लिए इलेट्रॉनिक मनी का विकल्प मिलेगा. यानि की एलपीजी सिलिंडर पर भुगतान के लिए नकदी लेन-देन से छुटकारा मिलेगा. छुट्टा पैसों की भी झंझट नहीं होगी. ग्राहक एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी के समय ही अपने एटीएम कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे.
इसके लिए घरों तक एलपीजी सिलिंडर पहुंचाने वाले सभी वेंडरों के पास बैंकों की स्वाइप मशीने होंगी. इसके लिए सभी गैस एजेंसियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसकी जानकारी बैंकों में गैस एजेंसियों की ओर से स्वाइप मशीनों के लिए आवेदन से हुई है. भारत, इंडेन की ओर से भी इसके लिए तैयारी की जा रही है. इस नई सुविधा के तहत वेंडर मोबाइल पॉस स्वाइप मशीन लेकर घूमेंगे. नगदी नहीं होने पर ग्राहक अपनी सुविधा के मुताबिक एटीएम कार्ड के जरिये सिलिंडर की निर्धारित राशि भुगतान कर सकेंगे. इस मशीन में कार्ड स्वाइप के बाद दो रसीदें निकलेंगी. एक रसीद ग्राहक को जबकि दूसरी रसीद वेंडर अपने एजेंसी में जमा करेंगे. नये साल से इसकी शुरुआत शहर में हो सकती है. बैंक भी गैस एजेंसियों को जल्द मशीनें उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं.