हाइटेक हो रहा बाल विकास परियोजना विभाग
खगड़िया : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने की नयी तकनीकी विभाग द्वारा अपनाया जा रहा है. ताकि समय से आंगनबाड़ी केंद्र खुल सके. साथ ही संचालन भी हाइटेक होगा. इसको लेकर विभागीय कार्य शुरू हो गयी है. इसके माध्यम से कोई भी रिपोर्ट भी ऑन लाइन होगी. इसके अलावा इन्हें चलाने का भी प्रशिक्षण […]
खगड़िया : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने की नयी तकनीकी विभाग द्वारा अपनाया जा रहा है. ताकि समय से आंगनबाड़ी केंद्र खुल सके. साथ ही संचालन भी हाइटेक होगा. इसको लेकर विभागीय कार्य शुरू हो गयी है. इसके माध्यम से कोई भी रिपोर्ट भी ऑन लाइन होगी. इसके अलावा इन्हें चलाने का भी प्रशिक्षण मोबाइल मिलने के बाद विभाग द्वारा दिया जायेगा. विभाग को बराबर शिकायत मिल रही थी कि आंगनबाड़ी केंद्र समय से नहीं खुलते हैं और समय के पूर्व बंद हो जाते हैं. साथ ही कोई रिपोर्ट भी समय से नहीं मिलती है. इसको देखते हुए बाल विकास परियोजना विभाग ने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को सिम उपलब्ध कराया है, जो निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की तसवीर लेकर तुरंत जिले को भेजेगा, जिसे विभाग पटना भेजेगा.
इसके लिए सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने मोबाइल में व्हाट्सएप रखना होगा, इसी के माध्यम से विभागीय रिपोर्ट भी देनी है. इसके बाद सभी के बीच जीपीएस से लैश मोबाइल का भी वितरण विभाग द्वारा किया जाना है. इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी मोबाइल दिया जायेगा,जो व्हाट्स एप के माध्यम से समयानुसार आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के बाद तसवीर भेज सकेंगी, जिससे मालूम हो सकेगा कि केंद्र समय से खुल चुका है या नहीं. साथ ही समय से रिपोर्ट नहीं भेजने वाले पर विभाग कार्रवाई भी करेगा. इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यालय की जांच की थी, जिसके बाद काफी सुधार हुआ था.अब समाज कल्याण विभाग भी इस नियम को लागू करने जा रहा है. इससे काफी सहूलियत होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी सभी के बीच केवल सिम का वितरण किया गया है. मोबाइल आते ही जल्द उसका भी वितरण किया जायेगा.
इसके माध्यम से सभी तरह की रिपोर्ट भी देनी होगी, ताकि समय से सभी रिपोर्ट विभाग को मिल जायें. इससे कारण समय से केंद्र खुल सकेंगे. पहले चरण के तहत विभाग सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को मोबाइल उपलब्ध करा रहा है. दूसरे चरण में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध
कराया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि अब जल्द ही व्हाट्सएप के माध्यम आंगनबाड़ी केंद्र की निगरानी की जायेगी. इसके लिए सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को सिम दिया गया है. मोबाइल आते ही वितरण कर दिया जायेगा. इसके माध्यम से हर तरह की रिपोर्ट भी देनी है.